EPFO Alert! बस दो दिन का है मौका, निपटा लें ये जरूरी काम, वरना अटक जाएगा आपका पैसा
EPFO Alert! EPF मेंबर्स को दो दिनों में यानी की 31 मार्च से पहले ई-नॉमिनेशन कराना जरूरी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है.
EPFO Alert! 31 मार्च 2022 को फाइनेंशियल ईयर एंड होने वाला है. ऐसे में ग्राहकों को 31 मार्च 2022 से पहले कई सारे जरूरी काम निपटाने हैं. चाहें वो आधार-पैन कार्ड लिंक हो या फिर KYC कराना हो. अगर आप समय से इन कामों को नहीं निपटाएंगे, तो आपको नुकसान हो सकता है. ठीक इसी तरह EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए भी डेडलाइन सेट हो रखी है.
EPF मेंबर्स को दो दिनों में यानी की 31 मार्च से पहले ई-नॉमिनेशन कराना जरूरी है. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही वो इसके बाद अपने पीएफ की पासबुक ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑनलाइन करें नॉमिनी का चयन
अगर आपको ऑनलाइन नॉमिनी का चयन करना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा. PF होल्डर्स जितनी बार चाहे, उतनी बार नॉमिनी का नाम बदल सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ की तरफ से सुविधा मिल रखी है.
ऐसे करा सकते हैं ई-नॉमिनेशन
- आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां आपको सबसे पहले ‘Services’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको यहां ‘For Employees’ पर क्लिक करना है.
- अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें.
- अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- इसके बाद में ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें.
- फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करें.
- अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड किए जा सकते हैं.
- किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें. डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव
- ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.
- ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सब्मिट पर क्लिक करें.
12:23 PM IST