DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! हर महीने ₹1,262 ज्यादा मिलेंगे, सालाना ₹15,144 बढ़ेंगे, देखें कैलकुलेशन
DA Hike news today: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान कुछ देर में हो सकता है. लेकिन, उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा, यह एक अनुमान के तौर पर कैलकुलेट किया जा सकता है.
DA की किस्त का भुगतान दिवाली से पहले ही हो जाएगा.
DA की किस्त का भुगतान दिवाली से पहले ही हो जाएगा.
DA Hike news today: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से ठीक पहले जुलाई 2023 के महंगाई भत्ते का ऐलान करने जा रही है. अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Central government employees DA) में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. 7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 42 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान होगा. अक्टूबर महीने की सैलरी में नई दरों से इसका भुगतान कर दिया जाएगा. अक्टूबर की सैलरी में DA का भुगतान 46 फीसदी की दर से होगा और 3 महीने का एरियर (जुलाई, अगस्त, सितंबर) भी दिया जाएगा. अब केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.
कैसे होता डीए का कैलकुलेशन?
DA की किस्त का भुगतान दिवाली से पहले ही हो जाएगा. लेकिन, उससे पहले यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कैलकुलेट कैसे होगा और इसे कैसे तय किया जाएगा. महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ा है. यह सिर्फ बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होता है. अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.
कौन सा फॉर्मूले करता है काम?
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए एक फॉर्मूला है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत - 115.76)/115.76]×100. अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100
कितनी बढ़ेगी सैलरी? समझें DA Calculation
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
7th pay matrix के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. अगर किसी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31,550 रुपए है. अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो...
बेसिक सैलरी (Basic Pay) - 31550 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA)- 46%- 14513 रुपए हर महीने
महंगाई भत्ते का अभी तक भुगतान (DA)- 42%- 13251 रुपए.
4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा मिलेंगे.
सालाना महंगाई भत्ता- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (कुल 46 फीसदी) ज्यादा मिलेंगे.
तीन महीने का एरियर भी इसमें जुड़ेगा
1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान (DA Hike) अक्टूबर में होने से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. ऐसे में उनके हाथ में 1262+1262+1262=3,786 रुपए ज्यादा आएंगे. इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों के लिए एनुअल बोनस का भी ऐलान कर दिया है. इसका फायदा भी कर्मचारियों को अक्टूबर में ही दिया जाएगा. अभी रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बराबर सैलरी वाले बोनस का इंतजार है. उम्मीद है सरकार उसे भी दशहरे तक देने पर मंजूरी दे सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:35 AM IST