DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को बंपर तोहफा; महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, अब इतनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी कर दिया गया है. बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इसे बढ़ाने को मंजूरी दी. कर्मचारियों को 2 महीने (जुलाई और अगस्त) का DA Arrear भी दिया जाएगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. मोदी कैबिनेट में जुलाई 2022 के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे को मंजूरी दी है. अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. मतलब जुलाई से ही केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए का फायदा मिलेगा. इसके लिए 2 महीने (जुलाई और अगस्त) का DA Arrear भी दिया जाएगा. इससे पहले सरकार मार्च 2022 में डीए में इजाफे को मंजूरी दी थी, जिसे 1 जनवरी से लागू किया गया था. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाती है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई से लागू होता है. हालांकि, इसका ऐलान मार्च और सितंबर के आखिर में होता है.
पेंशनर्स के लिए भी बढ़ी महंगाई राहत
7h Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी महंगाई राहत बढ़ने का फायदा मिलेगा. केंद्रीय पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में हुए इजाफे जितना ही फायदा मिलता है. उनके लिए भी महंगाई राहत में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब पेंशनर्स को भी 38 फीसदी की दर से पेंशन मिलेगी. अगर किसी की पेंशन 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उनके 800 रुपए बढ़ जाएंगे.
DA बढ़ने से सैलरी में कितना हुआ इजाफा?
मिनिमम बेसिक सैलरी वालों का 720 रुपए/महीना बढ़ा डीए
1. न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120= 720 रुपए/महीना
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 8640 रुपए
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अधिकतम बेसिक सैलरी वालों का 2276 रुपए/महीना बढ़ा डीए
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21622-19346 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 27312 रुपए
नोट: कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की गई है. हालांकि, इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी में इजाफा ज्यादा होता है. DA बढ़ने के साथ दूसरे भत्तों पर भी असर होता है.
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कैसे होता है?
DA कैलकुलेट कैसे होगा और इसे कैसे तय किया जाएगा. महंगाई भत्ता (DA Hike) 4 फीसदी बढ़नी है तो इसे मूल सैलरी (Basic salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं. अगर किसी की बेसिक सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे.
04:21 PM IST