लॉकडाउन में अच्छा रिटर्न देंगे संजीव भसीन के ये संजीव'नी' शेयर
कैडिला का स्टॉक इस समय 330 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
सिप्ला का स्टॉक इस समय 602 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
सिप्ला का स्टॉक इस समय 602 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन-3 में बहुत सारे कामों को ढील दी है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो गया है. ऑरेंज और ग्रीन जोन में बहुत से ऑफिस खुल गए हैं. सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है.
स्टॉक मार्केट को वापस पटरी पर आने में अभी कुछ समय और लग सकता है. IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन मानते हैं कि शेयर मार्केट को गुलजार होने में 2 से 3 महीने का वक्त लग सकता है.
संजीव मानते हैं कि अभी भी मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर संजीव भसीन कुछ स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संजीव भसीन मार्केट की चाल के अध्ययन के आधार पर ग्रासिम (Grasim) और एचपीसीएल (HPCL) में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
भसीन बताते हैं कि सोमवार से 33 परसेंट भारत काम पर लौट आया है और अगले दो हफ्तों में सड़कों पर बस-कार आदि वाहन चलने से पेट्रोल-डीजल की मांग में इजाफा होग और इसका सीधा असर एचपीसीएल के शेयरों पर देखने को मिलेगा.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के संजीव'नी' शेयर#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @IIFLMarkets pic.twitter.com/u3C0OPPvSj
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 4, 2020
एचपीसीएल का स्टॉक इस समय 211 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एचपीसीएल में 204 का स्टॉप लॉस लगाते हुए 228 के टारगेट पर इस अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखें.
ग्रासिम का स्टॉक इस समय 487 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 550 रुपये के टारगेट के साथ इस स्टॉक की खरीदारी की जा सकती है. 475 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलें.
फार्मा में करें खरीदारी
कोरोना वायरस महामारी के बीच फार्मा कंपनियों के स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. संजीव भसीन सिप्ला के शेयर की खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. सिप्ला का स्टॉक इस समय 602 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
591 का स्टॉप लॉस लगाते हुए 655 रुपये के टारगेट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. सिप्ला 650 के टागरेट को अगले 4-5 दिन में ही हासिल कर सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दूसरा स्टॉक है कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Health). कैडिला का स्टॉक इस समय 330 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 322 रुपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए और 345-350 के टारगेट पर इसकी खरीदारी करें. यह तेजी अगले 4-5 दिन में देखी जा सकती है.
04:22 PM IST