Car Loan की EMI पर महंगे कर्ज का कितना असर? 3 साल के लिए 5 लाख के लोन पर देखें कैलकुलेशन
Car Loan EMI Calculator से जानते हैं कि अगर आपने 3 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया है, तो आपकी ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपके लोन की EMI (Equated monthly installment) कितनी बढ़ जाएगी.
Car Loan EMI Calculation: बेकाबू महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में MPC की एक इमरजेंसी मीटिंग में रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) भी 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी किया. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) की ईएमआई (EMI) बढ़ना तय है. हाल ही में कई बैंकों ने लेडिंग रेट्स में इजाफा भी किया है. Car Loan EMI Calculator से जानते हैं कि अगर आपने 3 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया है, तो आपकी ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपके लोन की EMI (Equated monthly installment) कितनी बढ़ जाएगी.
EMI का समझें कैलकुलेशन
मौजूदा EMI (फिक्स्ड रेट)
लोन अमाउंट: 5 लाख रुपये
लोन टेन्योर: 3 साल
ब्याज दर: 7.35% सालाना
EMI: 15,519 रुपये
कुल टेन्योर में ब्याज: 58,673 रुपये
कुल पेमेंट: 5,58,673 रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरें बढ़ने के बाद संभावित EMI (फिक्स्ड रेट)
लोन अमाउंट: 5 लाख रुपये
लोन टेन्योर: 3 साल
ब्याज दर: 7.75% सालाना (0.40 फीसदी बढ़ने के बाद रेट)
EMI: 15,611 रुपये
कुल टेन्योर में ब्याज: 61,981 रुपये
कुल पेमेंट: 5,61,981 रुपये
दरें बढ़ने से महंगा होगा कर्ज
रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में बदलाव करने से कर्ज की दरें यानी लेंडिंग रेट्स बढ़ेंगी. कई बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया है. यानी, अब आपके लिए कार लोन या होम लोन लेना महंगा हो रहा है. रेपो रेट (Repo Rate) का होम लोन, कार लोन की ब्याज दरों पर सीधा असर होता है. रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर कमर्शियल बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं. रेपो रेट में बढ़ने का मतलब यह है कि बैंकों के लिए जब कर्ज लेना महंगा हो, तो कस्टमर्स को भी महंगा देंगे. वहीं, रिवर्स रेपो रेट, वह दर है जिस रेट पर बैंकों को उनकी ओर से आरबीआई में जमा पर ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
EMI क्यों चेक करनी चाहिए?
लोन लेने से पहले हर महीने कितनी किस्त देनी होगी, यानी आपकी EMI कितनी आएगी, इसकी कैलकुलेशन पहले कर लेनी चाहिए. इससे आप यह जान सकेंगे आप कितना तक लोन ले सकते हैं. यानी, आपके लोन लेने की क्षमता कितनी है. ऐसे में अगर आप कार लोन लेने जा रहे हैं, तो आप इसकी प्लानिंग पहले से कर सकेंगे. इसके अलावा, EMI की कैलकुलेशन पहले कर लेने से आप लोन का कुल अमाउंट, टेन्योर और टोटल रिपेमेंट जान सकते हैं. लोन रीपेमेंट या प्रीपेमेंट करने का प्लान बना सकते हैं.
(नोट: यहां SBI कार लोन की EMI बैंक की शुरुआती ब्याज दर पर है. यह डीटेल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. यह एक कैलकुलेशन है. आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम, उम्र समेत अन्य क्राइटेरिया पर ब्याज दरों में अंतर हो सकता है.)
01:40 PM IST