भारत बॉन्ड ETF में निवेश से होगी मोटी कमाई, जानिए इस स्कीम के फीचर
जल्द ही देश में भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (भारत बॉन्ड ETF) लांच होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जानकारी दी कि कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (भारत बॉन्ड ETF) को देश में लॉन्च करने की इजाजत दे दी है. आइये जानते हैं क्या खास है भारत बॉन्ड ETF में.
जल्द ही लांच होगा ये ETF, होगी मोटी कमाई (फाइल फोटो)
जल्द ही लांच होगा ये ETF, होगी मोटी कमाई (फाइल फोटो)
जल्द ही देश में भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (भारत बॉन्ड ETF) लांच होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जानकारी दी कि कैबिनेट ने भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (भारत बॉन्ड ETF) को देश में लॉन्च करने की इजाजत दे दी है. इस फंड के जरिए निवेशकों (Investors) को कमाई करने का एक शानदार मौका मिलेगा. आइये जानते हैं क्या खास है भारत बॉन्ड ETF में.
सरकार फंड जुटा सकेगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक भारत बॉन्ड ETF देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होगा. फंड राज्य और सरकारी संगठन को अलावा फंड उपलब्ध कराने का काम करेगा. भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड देश का पहला कॉरपोरेट बॉन्ड ETF होगा.
जानिए क्या होता है ETF
ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तरह ही होते हैं. ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) कई तरह की सिक्योरिटीज में निवेश (Investment In Securities) करता है जो किसी विशेष इंडेक्स को ट्रैक करता है. इसमें सबसे बड़ा अंतर यही है कि इसे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के माध्यम से ही खरीदा या बेचा जा सकता है. जैसे आप किसी भी स्टॉक को खरीदते हैं, वैसे ही आप ETF को भी एक्सचेंज से ट्रेडिंग के समय खरीद सकते हैं.
छोटे निवेशकों को भी मिलेंगे मौके
ईटीएफ बॉन्ड एक बास्केट की तरह होगा जो राज्य और सरकारी संगठन की ओर से जारी किया जाएगा. इन बॉन्ड की ट्रेडिंग एक्सचेंज में की जा सकेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि बॉन्ड में छोटे निवेशकों को निवेश के बेहतर विकल्प मिलेंगे. इस भारत बॉन्ड ETF का यूनिट साइज 1,000 रुपये होगा. ऐसे में छोटे निवेशकों को निवेश करने में आसानी होगी.
TRENDING NOW
इतना लगेगा चार्ज
एडेलवाइज म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने मुताबिक यह भारत ही दुनिया का सबसे सस्ता म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट है. भारत बॉन्ड ईटीएफ में सिर्फ 0.0005 फीसदी ही चार्ज किया जाएगा. एडेलवाइज म्यूचुअल फंड को भारत बॉन्ड ईटीएफ मैनेज का अधिकार मिला है.
तीन साल के बाद ही निकाल सकेंगे पैसे
भारत बॉन्ड ETF की तय मैच्योरिटी डेट होगी. इन बांडों को जोखिम के आधार पर ट्रैक भी किया जाएगा. भारत बॉन्ड ETF में मैच्योरिटी पीरियड 3 से 10 सालों का निर्धारित किया गया है. इसका मतलब ये है कि निवेशक कम से कम तीन साल तक इस ETF से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.
09:36 AM IST