Mutual Fund ETF: छोटे शहरों में बढ़ रहा ईटीएफ का क्रेज, निवेशक 1-3 साल के लिए कर रहे निवेश- सर्वे
Mutual Fund ETF: एक सर्वे के मुताबिक, बाजार में रिटर्न जेनरेट करने और एक्टिव म्यूचुअल फंडों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में ETF एक अच्छा विकल्प बन रहा है. ETF में निवेश करने वाले इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं.
Mutual Fund ETF
Mutual Fund ETF
Mutual Fund ETF: म्यूचुअल फंड्स की ETF स्कीम्स को लेकर छोटे शहरों खासकर टियर 2 शहरों में तेजी से क्रेज बढ़ रहा है. 36-45 साल के निवेशकों के बीच इनकी डिमांड बढ़ रही. अलग-अलग मार्केट कैप प्रोडक्ट्स में लार्ज कैप और मिड कैप आधारित ETF की लोकप्रियता निवेशकों और निवेश की इच्छा रखने वाले लोगों के बीच ज्यादा है. मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स की ओर से ग्लोबल पब्लिक ओपिनियन और डेटा कंपनी यूजीओवी इंडिया (YouGov India) की ओर से कराए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है.
सर्वे के मुताबिक, बाजार में रिटर्न जेनरेट करने और एक्टिव म्यूचुअल फंडों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में ETF एक अच्छा विकल्प बन रहा है. ETF में निवेश करने वाले इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं. वे बड़े पैमाने पर पर्सनल फाइनेंस से जुड़े वेबसाइट पर भरोसा करते हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफार्मों के बीच यूट्यूब को एक बड़ा प्रभावशाली फैक्टर माना जाता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सर्वे में भाग लेने वाले 60 फीसदी से ज्यादा निवेशकों ने दावा किया कि उन्हें म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ओर से पेश किए गए ईटीएफ प्रोडक्ट्स के बारे में अच्छी समझ है. अलग अलग मार्केट कैप उत्पादों में, लार्ज कैप और मिड कैप आधारित ईटीएफ की लोकप्रियता निवेशकों और निवेश की इच्छा रखने वाले लोगों के बीच ज्यादा है और उनमें से अधिकांश 1-3 साल की टर्म के साथ निवेश करना पसंद करते हैं.
ETF मार्केट में क्या है चैलेंज
सर्वे के नतीजे बताते हैं कि लिक्विडिटी, मार्केट मूवमेंट और नए आइडिया पर आधारित प्रोडक्ट बड़े फैक्टर हैं, जो ईटीएफ मार्केट को चला रहे हैं. जबकि हिडन रिस्क और कम जानकारी ईटीएफ मार्केट के लिए बड़ी बाधाएं हैं, जिन पर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को ध्यान देने की जरूरत है. 'डिकोडिंग ईटीएफ परसेप्शन' शीर्षक से 15 शहरों में रह रहे 2109 निवेशकों के बीच किए गए इस सर्वे में महानगरों के साथ-साथ टियर 2 शहर भी शामिल हैं, जिसमें दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं.
क्या है इंडस्ट्री की राय
मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ, स्वरूप मोहंती का कहना है, इस रिपोर्ट से मिली जानकारी न केवल उन निवेशकों के बारे में वैल्युएबल इनपुट देगी, जो पहले से ही ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं, बल्कि यह भी सीखेंगे कि ईटीएफ प्रोवाइडर्स से इसमें निवेश करने की इच्छा रखने वाले क्या उम्मीद कर रहे हैं. इस सर्वे से भारत में ईटीएफ इंडस्ट्री को फायदा हो सकता है.
YouGov के लिए जनरल मैनेजर- MENA एंड इंडिया, दीपा भाटिया ने कहा कि सर्वे के डाटा से पता चलता है, ईटीएफ के बारे में ज्यादा जागरुकता पैदा करने, खासकर जो इसमें निवेश करना चाहते हैं, की जरूरत है. टियर-2 शहर इस कैटेगरी के लिए अच्छी संभावनाएं दिखाते हैं. सही फाइनेंशियल जानकारी के साथ निवेश इंस्ट्रमेंट्स के रूप में ईटीएफ की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इस अवसर का फायदा उठाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:12 PM IST