जानें वर्ष 2020 में किस फंड में करें निवेश? 2019 में MUTUAL FUND का कैसा रहा परफॉर्मेंस?
MUTUAL FUND: नए साल में कहां निवेश आपको दिलाएगा बेहतर रिटर्न, इसे भी समझना ज्यादा जरूरी है. नए साल में आप अगर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करना चाहते हैं या फिर नया निवेश शुरू करना है तो निवेश की सही स्ट्रैटेजी भी उतना ही महत्वपू्र्ण है.
नया साल दस्तक देने को तैयार है और ये ऐसा वक्त है जब कई निवेशक अपना पोर्टफोलियो रिव्यू करते हैं. इस साल यानी वर्ष 2019 में म्यूचुअल फंड (MUTUAL FUND) का प्रदर्शन कैसा रहा, इसे समझना जरूरी है. साथ ही नए साल में कहां निवेश आपको दिलाएगा बेहतर रिटर्न, इसे भी समझना ज्यादा जरूरी है. नए साल में आप अगर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करना चाहते हैं या फिर नया निवेश शुरू करना है तो निवेश की सही स्ट्रैटेजी भी उतना ही महत्वपू्र्ण है. इन सभी मामलों पर आज हम यहां वाइजइन्वेस्ट एडवायजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हेमंत रुस्तगी से विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
इक्विटी के लिए 2019
2019 में निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाए नए रिकॉर्ड
चढ़ते बाजार का सभी निवेशकों को नहीं मिला फायदा
चंद स्टॉक्स में तेजी से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा मार्केट
लार्ज कैप और मल्टी कैप फंड के प्रदर्शन पर दिखा असर
लार्ज कैप के मुकाबले मिड और स्मॉल कैप ने किया निराश
इक्विटी पर भरोसा रखें
नए साल की शुरुआत पोर्टफोलियो को रिव्यू करने का अच्छा वक्त
लार्ज, मिड और स्मॉल कैप फंड में बढ़ा सकते हैं एक्सपोजर
आने वाले वक्त में बाजार होगा ब्रॉड-बेस्ड, बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
डायवर्सिफाइड और फोकस्ड फंड का मिक्स पोर्टफोलियो में रखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्टिवली मैनेज्ड फंड में निवेश
2019 के शुरुआती 8-9 महीने में ETFs का प्रदर्शन रहा अच्छा
ETFs ने एक्टिवली मैनेज्ड फंड के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया
2020 में एक्टिवली मैनेज्ड फंड का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद
एक्टिवली मैनेज्ड फंड को बनाएं कोर पोर्टफोलियो का हिस्सा
मिड और स्मॉल कैप में रखें निवेश
2019 में मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
नए साल में मिड और स्मॉल कैप में एक्सपोजर न घटाएं
लंबी अवधि में मिड और स्मॉल कैप फंड होंगे फायदेमंद
बाजार में गिरावट के दौरान निवेश करना अच्छी रणनीति
मल्टी कैप में करें निवेश
लार्ज, मिड और स्मॉल कैप फंड में निवेश बेहतर
पोर्टफोलियो को मैनेज करना हो सकता है मुश्किल
अलग-अलग कैटेगरी को मैनेज करना लगता है मुश्किल
ऐसे निवेशक मल्टी कैप कैटेगरी में कर सकते हैं निवेश
बाजार गिरे पर निवेश नहीं
बाजार में भारी गिरावट में भी निवेश जारी रखें
निवेश के लिए टाइम होराइजन नहीं किया है तय
नए साल में होराइजन तय कर ही निवेश बढ़ाएं
ELSS फंड करें शामिल
2019 में ELSS फंड एक बेहतर विकल्प साबित हुए
सेक्शन 80C में टैक्स बेनिफिट के लिए भी बेहतर
2020 में ELSS फंड पोर्टफोलियो में जरूर करें शामिल
इक्विटी मार्केट का फायदा और टैक्स छूट का भी फायदा
पोर्टफोलियो में इंटरनेशनल फंड
2019 में इंटरनेशनल फंड्स का बेहतर रहा प्रदर्शन
US, एशिया जैसी जगहों पर निवेश करने वाले रहे बेस्ट
आप अगर म्यूचुअल फंड और निवेश को बेहतर समझते हैं
ऐसे में पोर्टफोलियो में 5-10% इंटरनेशनल फंड रख सकते हैं
2020 में कहां करें निवेश?
हेमंत के पसंदीदा लार्ज कैफ फंड
Axis Blue Chip Fund
Kotak Blue Chip Fund
Mirae Asset Large Cap Fund
हेमंत के पसंदीदा मल्टी कैप फंड
Kotak Standard Multi Cap Fund
SBI Focused Equity Fund
Axis Focused 25 Fund
हेमंत के पसंदीदा मिड कैप फंड
Motilal Oswal Mid Cap 30 Fund
Kotak Emerging Equity Fund
HDFC Mid-Cap Opp. Fund
हेमंत के पसंदीदा स्मॉल कैप फंड
Axis Small Cap Fund
HDFC Small Cap Fund
SBI Small Cap Fund
हेमंत के पसंदीदा ELSS फंड
Axis Long Term Equity Fund
Mirae Asset Tax Saver Fund
Kotak Tax Saver Fund
2019 में हाइब्रिड फंड्स
2019 में हाइब्रिड फंड्स ने दिया अच्छा रिटर्न
मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक हुए निराश
डिविडेंड विकल्प चुनने वालों को नहीं मिला पूरा फायदा
कुछ फंड ने 2019 में डिविडेंड नहीं दिया
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैसे चुनें हाइब्रिड फंड?
हाइब्रिड फंड्स की कई कैटेगरी हैं
निवेश अवधि के हिसाब से हाइब्रिड फंड चुनना सही
2 से 3 साल के लिए इक्विटी सेविंग्स फंड बेहतर
3 से 4 साल के लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड अच्छे
लंबी अवधि के लिए एग्रेसिव हाइब्रिड फंड बढ़िया
प्योर इक्विटी से पहले हाइब्रिड फंड बेहतर विकल्प
हेमंत के पसंदीदा इक्विटी सेविंग्स फंड
Kotak Equity Savings Fund
ICICI Pru Equity Savings Fund
हेमंत के पसंदीदा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
Kotak Balanced Advantage Fund
ICICI Pru Balanced Advantage Fund
हेमंत के पसंदीदा एग्रेसिव बैलेंस्ड फंड
Mirae Asset Hybrid Fund
SBI Equity Hybrid Fund
Kotak Equity Hybrid Fund
2019 में डेट फंड
डेट फंड में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले
उतार-चढ़ाव से कई निवेशकों को हुआ नुकसान
RBI की तरफ से 5 बार रेट कट किया गया
लंबी अवधि में डेट फंड के लिए रेट कटौती बेहतर
कुछ डेट फंड ने साइड-पॉकेटिंग भी की
2020 में डेट फंड निवेश
डेट फंड भी मार्केट लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट है
डेट फंड में जोखिम और अच्छा रिटर्न भी
पोर्टफोलियो की क्वालिटी पर फोकस करें
लिक्विड, अल्ट्रा-शॉर्ट में निवेश फायदेमंद
हेमंत के पसंदीदा लिक्वि़ड फंड
Nippon India Liquid Fund
ICICI Prudential Liquid Fund
HSBC Cash Fund
हेमंत के पसंदीदा अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड
Kotak Savings Fund
Aditya Birla Sun Life Savings Fund
SBI Magnum Ultra Short Duration Fund
हेमंत के पसंदीदा शॉर्ट टर्म फंड
Axis Short Term Fund
HDFC Short Term Debt Fund
Kotak Bond Short Term Fund
हेमंत के पसंदीदा बैंकिंग एंड PSU फंड
IDFC Banking & PSU Fund
Axis banking & PSU Fund
HDFC Banking & PSU fund
हेमंत के पसंदीदा कॉरपोरेट बॉन्ड फंड
DSP Corporate Bond Fund
UTI Corporate Bond Fund
HDFC Corporate Bond Fund.
06:03 PM IST