FD Rates: यहां मिल रहा है 8% से भी ज्यादा ब्याज, पैसे से पैसा बनाने के दमदार ऑप्शन
Best FD Rates: आज के समय में कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो रेगुलर कस्टमर्स को 8.5 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हमने यहां 5 टॉप स्माल फाइनेंस बैकों के रेट्स की डीटेल दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Best FD Rates: महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इसके चलते बैंकों का कर्ज लगातार महंगा हो रहा है. यहां एक खास बात यह भी है कि कर्ज महंगा होने के साथ-साथ जमा पर भी बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. ज्यादातर बैंक अब अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर पहले से ज्यादा ब्याज की ऑफर कर रहे हैं. फिक्स डिपॉजिट यानी FD को सबसे कम जोखिम के साथ फिक्स्ड इनकम के बेहतर ऑप्शन के तौर देखा जाता है. आज के समय में कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो रेगुलर कस्टमर्स को 8.5 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहे हैं. यहां हमने यहां 5 टॉप स्माल फाइनेंस बैकों के रेट्स की डीटेल दी है.
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)
स्माल फाइनेंस बैंक यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FDs पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह स्माल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. रेगुलर कस्टमर्स को 181 दिन और 501 दिन की डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. जबकि, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 7.35 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7.65 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 21 नवंबर 2022 से लागू हैं.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FDs पर 8.26 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह स्माल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. रेगुलर कस्टमर्स को 999 दिन की डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8.01 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. जबकि, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 8.26 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 7.0 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 2 नवंबर 2022 से लागू हैं.
ESAF स्माल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ESAF स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FDs पर 8.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह स्माल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. रेगुलर कस्टमर्स को 999 दिन की डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8.01 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. जबकि, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 5.50 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 5.25 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 1 दिसंबर 2022 से लागू हैं.
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FDs पर 8.20 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह स्माल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. स्माल फाइनेंस बैंक ने कुछ खास मैच्योरिटी वाले प्लेटिना फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर भी कर रहा है. इसमें 560 दिन की डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8.20 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 6.70 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7.40 फीसदी है. यह ब्याज दरें 5 दिसंबर 2022 से लागू हैं.
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank)
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को FDs पर 8.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह स्माल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 84 महीनों तक की अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है. रेगुलर कस्टमर्स को 1000 दिन की डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 8.0 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. जबकि, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की डिपॉजिट पर सालाना ब्याज 6.75 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 7.0 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें 9 नवंबर 2022 से लागू हैं.
(नोट: ब्याज दरों की जानकारी बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर हैं.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:08 PM IST