जो शुरुआत से ही 20% सैलरी बचाते हैं, उन्हें आगे चलकर मिलते हैं ये फायदे
आजकल ज्यादातर वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि आपको कम से कम 20% बचत तो करनी ही चाहिए. ऐसे करके ही आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
हर महीने 20% बचत करने पर आपके पास निवेश के लिए काफी पैसा होगा (फोटो- Pixabay).
हर महीने 20% बचत करने पर आपके पास निवेश के लिए काफी पैसा होगा (फोटो- Pixabay).
आमतौर पर कहा जाता है कि भविष्य की जरूरतों के लिए अपनी वर्तमान सैलरी का 10% बचाना चाहिए. ऐसा करने से रिटायरमेंट के बाद जिंदगी आराम से कटती है. लेकिन जीवन शैली पर बढ़ता खर्च, औसत उम्र में बढ़ोतरी और महंगाई के चलते ये विचार उतना कारगर नहीं रह गया है. आजकल ज्यादातर वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि आपको कम से कम 20% बचत तो करनी ही चाहिए. ऐसे करके ही आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
अपनी कुल आय से 20% बचत करना आसान नहीं है, लेकिन ऐसा किया जा सकता है. वास्तव में जो लोग शुरुआत से 20% बचत करते हैं, वे आगे चलकर अपने कई लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकते हैं. आइए देखें शुरुआत से ही 20% बचत करने के फायदे-
1- कर्ज और ब्याज देने से बचत - अपनी आमदनी से 20% बचत करने वाले करीब 65% लोगों को अपनी जरूरतों के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है और वे ब्याज चुकाने से बच जाते हैं. इस तरह उनकी मेहनत की कमाई ब्याज में नहीं जाती है. इसका अर्थ है कि उन्हें क्रेडिट कार्ड के कर्ज का सामना नहीं करना पड़ता, आप कभी भी जरूरत पड़ने पर बड़ा कर्ज ले सकते हैं क्योंकि पहले से आपके ऊपर कोई कर्ज नहीं, अगर आप किसी वजह से किश्त नहीं दे पाए तो अपनी बचत से दे सकते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर हमेशा हाई रहेगा.
TRENDING NOW
2. बजट के हिसाब से खर्च - यदि आपने हर महीने 20% बचत का लक्ष्य बनाया है तो आपको बजट के अनुसार खर्च करना होगा. खर्च का बजट बनाना बहुत जरूरी है. अगर आप बजट बनाकर खर्च नहीं करते हैं तो इसकी आदत डालिए. हर महीने क्रेडिट कार्ड, बैंक किश्त, राशन और मनोरंजन पर होने वाले खर्च को नोट कीजिए. हर तरह के खर्च के लिए एक टार्गेट सेट कीजिए कि इतना ही खर्च करना है.
3. अगर आप हर महीने 20% बचत कर रहे हैं और आपके पास निवेश के लिए काफी पैसा होगा. आप इसे शेयर बाजार में लगा सकते हैं. इससे आपका पैसा अधिक तेजी से बढ़ेगा, लेकिन ज्यादा का लालच न कीजिए. किसी भरोसेमंद फंड मैनजर की मदद लीजिए.
4. रिटायरमेंट के बाद आपके पास अधिकतम पैसा होगा. रिटायरमेंट के बाद आपको अपन खर्च घटाने नहीं होंगे. आप एक शानदार जिंदगी जी सकेंगे और बच्चों के लिए बहुत बड़ी संपत्ति छोड़कर जाएंगे.
05:54 PM IST