Bank RD: क्या आपके पास भी है अकाउंट? ध्यान रखें ये जरूरी बात, नहीं होगा नुकसान
Bank RD: SBI की RD स्कीम की बात करें, तो यह मिनिमम 12 महीने और मैक्सिमम 124 महीने के लिए खुलवा सकते हैं. मिनिमम डिपॉजिट 100 रुपये है और इसके बाद 10 रुपये के मल्टीपल में जमा कर सकते हैं. मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Bank RD: बिना जोखिम उठाए फिक्स्ड इनकम के लिए बैंकों की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्माल सेविंग्स का अच्छा ऑप्शन है. किसी भी बैंक में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको एकमुश्त बड़ा निवेश नहीं करना होता है. RD में अकाउंट होल्डर हर महीने एक तय अमाउंट निश्चित तारीख को जमा करते हैं. यह डिपॉजिट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकता है. अमूमन यह देखने में आता है कि अकाउंट होल्डर निश्चित तारीख पर आरडी जमा कराना भूल जाते हैं. यह एक बड़ी चूक होती है. क्योंकि अगर तय समय पर आरडी की किस्त न जमा कराई जाए तो पेनल्टी देनी पड़ सकती है.
RD अकाउंट खुलवाते समय में ही हर महीने डिपॉजिट की जाने वाली रकम, तारीख और ब्याज दरें तय हो जाती हैं. बैंक के साथ कस्टमर अपनी सुविधा के आधार पर यह तय कर देता है कि कितने साल की वह आरडी करा रहा है. SBI की RD स्कीम की बात करें, तो यह मिनिमम 12 महीने और मैक्सिमम 124 महीने के लिए खुलवा सकते हैं. मिनिमम डिपॉजिट 100 रुपये है और इसके बाद 10 रुपये के मल्टीपल में जमा कर सकते हैं. मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है.
समय पर जमा नहीं कराया, तो पेनल्टी
RD का अमाउंट तय तारीख जमा नहीं कराने पर बैंक पेनल्टी लगा सकता है. इस पर हर बैंक के नियम अलग-अलग होते हैं. SBI में अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्योर की RD कराई है और समय पर किस्त डिपॉजिट करते हैं तो प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये पेनल्टी देनी पड़ेगी. वहीं, अगर आडी 5 साल से ज्यादा की है, तो यह पेनल्टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये होगी. वहीं, अगर लगातार 6 किस्त नहीं जमा की तो बैंक अकाउंट बंद कर देगा और बची रकम अकाउंट होल्डर को दे देगा. इस तरह देखा जाए तो एक चूक से आपको भारी नुकसान हो सकता है.
RD पर मिलते हैं ये फायदे
TRENDING NOW
अगर आपने रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवा रखा है, तो आपको कई अन्य फायदे मिलते हैं. जरूरत पड़ने पर लोन या ओवर ड्रॉफ्ट फैसेलिटी का भी लाभ उठा सकते हैं. बैंक आरडी अकाउंट के लिए यूनिवर्सल पासबुक भी जारी करते हैं. अकाउंट को बैंक की शाखाओं में परस्पर ट्रांसफर भी कराया जा सकता है. RD की मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है. इनकम टैक्स रूल के मुताबिक, फॉर्म 15G/15H जमा कर अकाउंट होल्डर टैक्स छूट ले सकते हैं.
04:27 PM IST