Bandhan Bank ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की नई स्कीम, FD पर मिलेगा 8.35% ब्याज, साथ में ये बेनिफिट्स
Bandhan Bank INSPIRE Programme: बैंक ने ‘इंस्पायर’ (INSPIRE) की शुरुआत की है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 500 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposti) पर सालाना 8.35% ब्याज दिया जाएगा.
(File Image)
(File Image)
Bandhan Bank INSPIRE Programme: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक ने नए साल के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को बड़ा तोहफा दिया है. बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की. बैंक ने ‘इंस्पायर’ (INSPIRE) की शुरुआत की है जिसके तहत 500 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposti) पर सालाना 8.35% ब्याज दिया जाएगा.
बैंक ने बयान में कहा, ‘इंस्पायर’ स्वास्थ्य देखभाल लाभ के साथ उन्नत बैंकिंग अनुभव भी प्रदान करेगा. यह बैंक के ‘वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों’ के लिए तरजीही ब्याज दरों, प्राथमिकता वाली बैंकिंग सेवाओं और डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाओं जैसे मौजूदा लाभ प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा, हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं. बंधन बैंक (Bandhan Bank) वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए लाभ की यह पेशकश लेकर आया है.
बंधन बैंक (Bandhan Bank) वरिष्ठ नागरिकों को FD पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. वरिष्ठ नागरिक 500 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर 8.35% की ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं. बैंक ने कहा, टैक्स सेवर एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिक 7.5% ब्याज दर का बेनिफिट उठा सकते हैं.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे ये फायदे
बंधन बैंक ने कहा कि 'इंस्पायर' (INSPIRE) प्रोग्राम में दवाओं की खरीद, डायग्नेस्टिक सर्विसेज और मेडिकल ट्रीटमेंट पर विशेष छूट जैसे लाइफ केयर बेनिफिट्स भी प्रदान करता है. इसके अलावा, पार्टनर हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से डॉक्टर कंसल्टेशन, मेडिकल चेक-अप्स और डेन्टल केयर पर रियायतें भी प्रदान की जाती हैं. बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए फोन बैंकिंग अधिकारी तक सीधी पहुंच जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल करने की भी योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, बुधवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में दिया 70% रिटर्न
10:34 PM IST