Dec 19, 2023, 02:52 PM IST

आंवला, नींबू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही ₹50 हजार

Sanjeet Kumar

किसानों की बेहतर आय के लिए सरकार द्वारा हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं

फसल विविधीकरण योजना के तहत शुष्क बागवानी में आंवला, नींबू, बेल और कटहल करने वाले किसानों को बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है

आंवला, नींबू, बेल और कटहल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ राज्य के 7 जिले के किसान उठा सकते हैं

इन शुष्क फलों की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ेगी. इच्छुक किसान न्यूनतम 5 पौधा और अधिकतम 4 हेक्टेयर रकबा के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं

किसान प्रति हेक्टेयर आंवला और नींबू के 400 पौधे और बेल, कटहल के 100 पौधे लगा सकते हैं

किसानों को कुल लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिए जाएंगे

योजना का लाभ लेने के लिए किसान वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'फसल विविधीकरण योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं

जरूरी डीटेल भरते हुए आवेदन कर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है