अपने फोन में ही कर सकेंगे Aadhaar Card अपडेट, नाम, एड्रेस से लेकर बर्थ डेट का ये है प्रोसेस
Aadhaar Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कोई सुधार करना होता है तो या तो आप आधार सेंटर की लाइन में लगते होंगे. सरकार ने आपकी इस समस्या को अब खत्म कर दिया है, क्योंकि आधार कार्ड में कई चीजों को आप खुद ही मोबाइल पर सुधार कर सकेंगे.
Update Aadhaar Card Online: आधार कार्ड में कुछ गलती हो जाने पर सबसे मुश्किल काम आधार सेंटर से जाकर इसे सुधार करना होता है. कोई भी आधार सेंटर जाकर लंबी लाइन में लगकर सुधार नहीं करना चाहता. सरकार ने इस समस्या को खत्म कर दिया है. यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से एक ट्वीट में बताया गया कि आधार में कुछ डिटेल को आप अपने मोबाइल से ही सुधार कर सकेंगे.
#UpdateMobileInAadhaar#AzadiKaAmritMahotsav
— Aadhaar (@UIDAI) August 30, 2022
You can easily Update Demographic Details (Name, DoB, Gender, Address) online, and authenticate via OTP received in SMS. You’ll be charged ₹50 for mobile update, with or without other demographic data update. #AadhaarUpdate pic.twitter.com/lFfCJYLl3W
50 रुपये देने होंगे
UIDAI ने एक ट्वीट में कहा है कि 'आप आसानी से जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं और एसएमएस (SMS) में प्राप्त ओटीपी के माध्यम से इसे प्रमाणित कर सकते हैं. ऑनलाइन सुधार करने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. जिसका पेमेंट ऑनलाइन आप यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
कौन नहीं कर पाएगा मोबाइल से आधार अपडेट
जिन लोगों का आधार मोबाइल से लिंक है, सिर्फ वहीं लोग मोबाइल से आधार में सुधार कर पाएंगे. जिन लोगों का आधार मोबाइल से अपडेट नहीं है उनलोगों को पहले आधार सेंटर जाकर इसे आधार से लिंक कराना होगा. इसके बाद ही ले घर बैठे मोबाइल से कोई भी सुधार कर पाएंगे. एक बार आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है तो उसके बाद आप अगर आपको फिर से कुछ सुधार की जरूरत पड़ती है तो आप ऑनलाइन सुधार करा सकेंगे.
10:04 AM IST