Aadhaar Card Update: जन्मतिथि हो सकती है इतनी बार अपडेट, जेंडर और एड्रेस में केवल एक बार हो सकता है बदलाव
Aadhaar Card Update:अगर आपके आधार कार्ड में नाम से जुड़ी कोई गलती है, तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा दो बार ही ठीक करवा सकते हैं. दरअसल, यूआईडीएआई ने अपनी एक आधिकारिक घोषणा में इस बारे में बताया था. आप इसे ऑनलाइन भी करवा सकते हैं.
Aadhaar Card Update: अगर आप सोच रहे हैं कि बार-बार आधार कार्ड में अपना नाम और जन्मदिन की तारीख बदल सकते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. UIDAI ने किसी भी आधार कार्ड होल्डर के लिए एड्रेस बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. UIDAI के अनुसार कोई आधार कार्ड होल्डर जीवनभर में सिर्फ दो बार ही नाम चेंज करवा सकता है. साथ ही आधार में सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं.
इतनी बार कर सकते हैं पता अपडेट
साल 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) के बदलाव की सीमा तय कर दी थी. इस बदलाव के लिए किसी आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं है. यह बदलाव ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं. साथ ही जन्म की तारीख में एक ही बार बदलाव किया जा सकता है.कई लोगों के आधार कार्ड में उनका पता गलत छप जाता है या गली नंबर, मकान नंबर या किसी अन्य तरह की गलती हो जाती है. ऐसे में आप अपने पते को एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं.
2019 में हुआ था बदलाव
साल 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (uidai) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) के बदलाव को लेकर कुछ जरूरी बदलाव किए थे. इसके लिए एक छोटा सा चार्ज भी देना होता है. जैसे बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपए देना होगा जबकि डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपए और आधार को कलर में डाउनलोड करने के लिए 30 रुपए का चार्ज देना होगा.
इतना किया जा सकता है बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जन्म की तारीख में बदलाव तब संभव होगा, जब डेट दर्ज करते समय कोई गलती हुई होगी. इसके साथ ही जन्मतिथि को तीन साल कम या अधिक किया जा सकेगा. वहीं, ऑनलाइन मोड में लिंग या जेंडर में केवल एक बार ही बदलाव किया जा सकता है. लेकिन, जेंडर डिटेल में बदलाव करने के लिए आपको आधार सेंटर पर विजिट करना होगा. वहीं, जन्मतिथि तभी चेंज हो सकती है, जब ऑपरेटर की गलती हुई हो. जन्मतिथि को दोबारा बदलवाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज देने होंगे.
आधार में इस तरह अपडेट कराएं जन्मतिथि
स्टेप 1. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ के साइट पर जाएं.
स्टेप 2. ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 3. नए पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करें.
स्टेप 4. इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
स्टेप5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6. अब आपको दो विकल्प दिखेंगे. सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वेलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट.
स्टेप 7. आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, पते में से किसी भी डॉक्युमेंट को प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक डेटा’ पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 8. अब जिस डिटेल को आपको अपडेट करना है, उसपर क्लिक करें. सारी डिटेल्स दर्ज करने के एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा
स्टेप 9. ओटीपी को वेरीफाई करें और 'सेव चेंज' पर क्लिक करें.
11:25 AM IST