अब बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के बदलें Aadhaar में नाम, पता और जन्मतिथि, UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए नया सिस्टम जारी किया है. इस नए फैसले के तहत अब आपको एड्रेस बदलने के लिए कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होगी.
UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए नया सिस्टम जारी किया है.
UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए नया सिस्टम जारी किया है.
आजकल बैंक से लेकर घर तक के सभी कामों के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. तो अगर आपके आधार कार्ड में अभी तक गलत एड्रेस डला हुआ है तो बिल्कुल भी परेशान न हों क्योंकि आधार (Aadhaar) जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए नया सिस्टम जारी किया है. इस नए फैसले के तहत अब आपको एड्रेस बदलने के लिए कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होगी.
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. अगर आपके पास कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप ग्रुप ए और ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर/गांव के प्रधान/अपने इलाके के एमपी (मेंबर ऑफ पार्लियमेंट), सरकारी एजुकेशन संस्थान के अधिकारी/सुपरिटेंडेंट/वार्डन इत्यादि से आधार की संस्था UIDAI की ओर से जारी एक स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट पर अपनी डिटेल्स भरकर उस पर हस्ताक्षर कराकर लाने होंगे. इसके जरिए आपका आधार कार्ड में नाम, एड्रेस बदल जाएगा.
#AadhaarUpdateChecklist
— Aadhaar (@UIDAI) January 17, 2020
UIDAI accepts certificate issued by authorized officials for Aadhaar enrolment or Address, Name or Date of Birth update. The standard format for this certificate is available here: https://t.co/BeqUA07J2b pic.twitter.com/oiANmkIqsw
बिना चार्ज के बनेगा आधार
बता दें कि आजकल आपको आधार एनरोलमेंट के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है. अगर आप पहली बार आधार बनवाने के लिए एनरोल कर रहे हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल फ्री है.
TRENDING NOW
आइए आपको बताते हैं कि आप आधार के लिए कैसे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं-
- सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद जिस शहर के लिए अप्वॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं उस शहर को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- अब आपको अपना आधार नंबर और नाम फिल करना होगा.
- इसके बाद डेट और टाइम सेलेक्ट करने के बाद आपको अप्वॉइंटमेंट बुकिंग नंबर मिलेगा.
114 सेंटर्स में उपलब्ध है सुविधा
बता दें कि अभी तक ये सुविधा 114 सेंटर्स में उपलब्ध है जिसमें से 53 शहरों में जल्द ही ऑपरेशन शुरू होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
इसके साथ ही अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी परेशानी है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.
03:22 PM IST