घर बैठे अपडेट करें Aadhaar Card में अपना एड्रेस, UIDAI ने बताया तरीका
UIDAI ने आधार में अपने घर का पता बदलवाने से जुड़ी नई सर्विस का ऐलान किया है. इस सवर्सि में आप घर बैठे आसानी से पता बदलवा सकते हैं.
UIDAI ने आधार में अपने घर का पता बदलवाने के लिए वीडियो जारी किया है.
UIDAI ने आधार में अपने घर का पता बदलवाने के लिए वीडियो जारी किया है.
आज के समय में बैंक में खाता खुलवाने से लेकर रसोई गैस तक हर काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड पर पता किसी दूसरे शहर का होता है और हम किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो जाते हैं तो ऐसे में सरकारी काम के लिए एड्रेस को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए UIDAI ने आधार में अपने घर का पता बदलवाने से जुड़ी नई सर्विस का ऐलान किया है. इस सवर्सि में आप घर बैठे आसानी से पता बदलवा सकते हैं.
वीडियो देखकर बदलवा सकते हैं पता
UIDAI ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में घर का पता बदलवाने की पूरी जानकारी दी गई है. इस वीडियो को देखकर आप आसानी से अपने घर का पता आधार कार्ड में बदल सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेंज करा सकते हैं एड्रेस
UIDAI ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है. आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए जाना होगा. यहां जाकर आपको 'Online Address Update' पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अपने वर्तमान घर का सही पता डालना होगा. इसके साथ ही सहायक डॉक्यूमेंट की कलर्ड स्कैन फाइल अपलोड करनी होगी. इसको अपलोड करने के बाद आपका नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा. इस प्रोसेस के जरिए आपको न लंबी लाइन में लगना पड़ेगा और न कोई शुल्क देना होगा. बस कुछ ही क्लिक्स में हो गया आपका पता अपडेट.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आइए आपको बता दें कि अभी ऑनलाइन आधार एड्रेस चेंज कैसे करते हैं-
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- यहां आपको My Adhaar वाला टैब मिलेगा.
- ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब Udate Your Aadhaar में जाकर उसके ड्रॉपडाउन में तीसरा ऑप्शन Update your address online पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने के साथ ही नया पेज खुलेगा.
- यहां नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर सबसे पहले अपना आधार नंबर, कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- उस OTP को एंटर करें.
- इसे एंटर करने के बाद आपको Data Update Request पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा.
10:16 AM IST