होम » पर्सनल फाइनेंस » 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ये तोहफा, 21 हजार तक बढ़ जाएगी सैलरी
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ये तोहफा, 21 हजार तक बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों को महीने के अंत तक बड़ा तोहफा मिल सकता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नॉन गैजेटेड मेडिकल कर्मचारियों की सैलरी में 21 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
महीने के अंत तक केद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा (फाइल फोटो)
महीने के अंत तक केद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा (फाइल फोटो)
7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को महीने के अंत तक बड़ा तोहफा मिल सकता है. खबरों के मुताबिक महीने के अंत तक सरकार लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. अगली कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया जा सकता है. वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नॉन गैजेटेड मेडिकल कर्मचारियों की सैलरी में 21 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इन कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन
भारतीय रेलवे के नॉन गैडेटेड मेडिकल कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल काफी समय से इन कर्मचारियों का प्रमोशन लटका पड़ा था. जिसे हरी झंडी दे दी गई है. ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि नॉन गैडेटेड मेडिकल कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन मिलेगा. इसके लिए रेलवे प्रबंधन से सहमति बन चुकी है. रेलवे रेलवे बोर्ड ने इन कर्मचारियों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। प्रमोशन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी वृद्धि होगी. भारतीय रेलवे के 8 श्रेणियों में पदोन्नति दिए जाने की बात कही गई है.
वेतन में होगी इतनी वृद्धि
खबरों के मुताबिक प्रमोशन मिलने के बाद मेडिकल कर्मचारियों के वेतन में 5,000 रुपये प्रति माह तक की वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा, इस पदोन्नति से मासिक HRA, DA और TA में बढ़ोतरी होगी. इनकी सैलरी में प्रति माह 5000 रुपए से 21000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी. रेलवे बोर्ड ने नॉन गैजेडेट मेडिकल भारतीय रेलवे कर्मचारियों की 8 श्रेणियों में प्रमोशन दिया है, जिसमें रेडियोग्राफर, लैब स्टाफ, स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर, स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, डाइटीशियन और परिवार कल्याण संगठन हैं.
केंद्रीय कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन
केंद्रीय कर्मचारियों को महीने के अंत तक बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल केंद्र सरकार अगली कैबिनेट बैठक में न्यूनतम वेतन वृद्धि और फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाए जाने को लेकर फैसला ले सकती है. केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से न्यूनतम वेतन को बढ़ा कर 26000 करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कर्मचारियों को फिलहाल 18000 रुपये न्यूनतम वेतन मिल रहा है. सरकार कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपए का इजाफा होगा. Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 19, 2019
05:29 PM IST
05:29 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़