7th Pay Commission latest update today :कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हजारों रुपए की मिलेगी तरक्की
सरकार ने डाक विभाग (Department of Posts) में प्रमोशन का रास्ता साफ कर दिया है. डाक कर्मचारियों को मॉडीफाइड एर्श्योड कॅरियर प्रोग्रेशन स्कीम (MACPS) के तहत प्रमोशन मिलेगा.
7th Pay Commission latest update today : सरकार ने डाक विभाग (Department of Posts) में प्रमोशन का रास्ता साफ कर दिया है. डाक कर्मचारियों को मॉडीफाइड एर्श्योड कॅरियर प्रोग्रेशन स्कीम (MACPS) के तहत प्रमोशन मिलेगा. सरकार ने क्लैरिफिकेशन जारी कर साफ किया है कि इन अफसरों को प्रमोशन मिलना चाहिए. हालांकि अभी इसका अंतिम आदेश नहीं जारी हुआ है.
क्या है MACPS
7th Pay Commission:यह योजना 7वें वेतन आयोग के तहत लाई गई थी. इसके तहत ऐसे केंद्रीय कर्मचारियों का एनुअल अप्रेजल या इंक्रीमेंट नहीं होगा, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है.
DoP या DNI में एक ऑप्शन चुनें
7th Pay Commission:लेटर की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी ने बताया कि अफसरों को प्रमोशन की तारीख (Date of Promotion, DoP) या इंक्रीमेंट की अगली तारीख (Date of Next Increment, DNI), जिससे सैलरी का फिक्सेशन कराना है, चुनना होगा.
TRENDING NOW
रेगुलर प्रोसेस
7th Pay Commission:एचएस तिवारी के मुताबिक DoP और DNI में कोई एक विकल्प चुनना होता है. यह रेगुलर प्रोसेस है. मसलन जिन अफसरों को मार्च 2019 में प्रमोशन मिला है, उनके पास दो ऑप्शन हैं. या तो वे इंक्रीमेंट 1 जुलाई 2019 से ले सकते हैं या फिर जिस दिन वे प्रमोट हुए हैं उस तारीख से.
रूल 10 में मिलेगा प्रमोशन
7th Pay Commission:यह प्रमोशन सेंट्रल सिविल सर्विसेज (CCS) रिवाइज्ड पे रूल्स 2016 के रूल 10 में दिए जाएंगे. इसमें फाइनेंस मिनिस्ट्री ने DNI पर क्लैरिफिकेशन दिया है.
10:23 AM IST