7th Pay Commission: 3 या 4% नहीं पूरे 5% बढ़ सकता है DA! केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर आया बड़ा अपडेट
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले दो महीने काफी बढ़िया रहने वाले हैं. जल्द ही उनके अगले महंगाई भत्ते (Next DA Hike) का इंतजार खत्म हो जाएगा. अगस्त महीने में पता चल जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है.
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाले दो महीने काफी बढ़िया रहने वाले हैं. जल्द ही उनके अगले महंगाई भत्ते (Next DA Hike) का इंतजार खत्म हो जाएगा. अगस्त महीने में पता चल जाएगा कि महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा हुआ है. लेकिन, उससे पहले बड़ा अपडेट आया है. अप्रैल में कंज्यूमर महंगाई के आंकड़े (AICPI Index numbers) सामने आ गए हैं. इसमें बड़ा इजाफा हुआ है. इससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मियों को DA में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. ये इजाफा 3 या 4 फीसदी का नहीं बल्कि पूरे 5 फीसदी हो सकता है.
कैसे 5% बढ़ सकता है Dearness allowance?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कंज्यूमर महंगाई यानी All India Consumer price Index पर निर्भर करता है. अगर इस आंकड़े में लगातार इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. इस साल की पहली छमाही के लिए कंज्यूमर महंगाई चार महीने के आंकड़े आए हैं. इसमें जनवरी-फरवरी में मामूली गिरावट के बाद मार्च और अप्रैल में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. मार्च में इंडेक्स 1 प्वाइंट बढ़ा था. वहीं, अप्रैल में इसमें और बड़ा उछाल देखने को मिला था. अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर रहा है. इससे कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा. लेकिन, अभी मई और जून के आंकड़े आने हैं. अगर ये इंडेक्स 129 के पार निकलता है तो महंगाई भत्ता 5% बढ़ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी आई AICPI में तेजी?
CPI(IW) Base 2016=100 Monthly Index letter: April 2022 में 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है. मार्च में महंगाई का आंकड़ा (Inflation index) 126 पर था. फरवरी से इंडेक्स में 2.7 प्वाइंट की तेजी आ चुकी है. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि बढ़ती महंगाई के चलते मई और जून में भी इंडेक्स उछाल पर रहेगा. इससे महंगाई भत्ते (DA Hike news) में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है. साफ है अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ेगा.
39% हो जाएगा DA!
अगर डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 39% पर पहुंच जाएगा. अभी 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा है. इसका ऐलान अगस्त 2022 में होगा. मई का आंकड़ा जून के आखिर में आएगा और जून का आंकड़ा जुलाई के आखिर में रिलीज किया जाएगा. इसके बाद ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ते पर कोई फैसला लेगी. हालांकि, इसकी गणना जुलाई 2022 से ही की जाएगी. महंगाई भत्ते में अगर 5 फीसदी का इजाफा होता है तो सैलरी में काफी बड़े अंतर आएगा.
ऐसे समझें कितनी बढ़ेगी सैलरी
7th Pay Commission के तहत अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 39 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा. मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे. कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 84240 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा. वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 22191 रुपए होगा. मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1233 रुपए हर महीने बढ़ेंगे.
10:25 PM IST