7th Pay Commission : 58 लाख पेंशनरों के Life सर्टिफिकेट को लेकर सबसे बड़ी खबर, जानना है जरूरी
नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने 58 लाख से अधिक पेंशनरों को 2020 में सबसे बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) के लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
मोदी सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Digital Life Certificate जमा करने की मुहिम शुरू की थी. (Dna)
मोदी सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Digital Life Certificate जमा करने की मुहिम शुरू की थी. (Dna)
नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने 58 लाख से अधिक पेंशनरों को 2020 में सबसे बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग (Ease of Living) के लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सरकार ने सभी पेंशन अकाउंट ऑफिस (Pension Account Office) और पेंशन जारी करने वाले बैंकों (Bank) को आदेश दिया है कि वे पेंशनरों से उनके घर पर जाकर Life Certificate इकट्ठा करें. इसके लिए कॉल सेंटर (Call Centre) या मोबाइल ऐप (Mobile App) की भी मदद ली जा सकती है.
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत Digital Life Certificate जमा करने की मुहिम शुरू की थी. RBI ने बाद में सभी बैंकों को इसका व्यापक एडवरटाइजमेंट करने को भी कहा था. साथ ही बैंक वेबसाइट पर यह जानकारी अपलोड करने की ताकीद की थी.
क्या है Ease of Living
मोदी सरकार ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस (Ease of Doing Biz) की तर्ज पर पेंशनरों के लिए Ease of Living मुहिम शुरू की है. आपको बता दें कि पेंशनरों के लिए सबसे तंग करने वाला प्रोसेस Life Certificate जमा करना हुआ करता था, जिसे मोदी सरकार ने काफी आसान बना दिया है. अब Door Step Life Certificate प्रोसेस से पेंशनरों के लिए सर्टिफिकेट जमा करना बेहद आसान हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों पड़ी इसकी जरूरत
सरकार को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि पेंशनर बैंक में अपना Life Certificate जमा करने आते हैं लेकिन बैंक उसे पेंशन दफ्तर में फॉरवर्ड नहीं करते. इससे पेंशनर की पेंशन रुक जाती थी. फिर उसे Pension विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे. ऐसे पेंशनरों की तादाद लाखों में थी. इसके लिए RBI और फाइनेंस मिनिस्ट्री ने समय-समय पर सर्कुलर जारी कर बैंकों और Pension विभाग को खबरदार किया था. अब घर से Life Certificate जमा करने का प्रोसेस शुरू होने से पेंशनरों की यह दिक्कत खत्म हो जाएगी. उनकी पेंशन नहीं रुकेगी.
कितनी लगेगी फीस
केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ने यह आदेश जारी किया है, जिसकी कॉपी जी बिजनेस के पास है. इसमें साफ है कि बैंक डोर स्टेप सर्विस को बढ़ावा दें. इसके लिए वह RBI के आदेश के तहत हरेक पेंशनर से ज्यादा से ज्यादा 60 रुपए ही चार्ज कर सकते हैं.
Life Certificate नहीं दे पाए पेंशनरों को भी राहत
इस आदेश में यह भी कहा गया है कि 2019 में जो पेंशनर Life Certificate नहीं दे पाए हैं, उन्हें Phone, SMS, Email से घर से सर्टिफिकेट इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया जाए.
आदेश में और क्या
Ease of Living के तहत बैंकों से कहा गया है कि उन्हें हर साल 1 दिसंबर को ऐसे पेंशनरों की लिस्ट तैयार करनी होगी जो 30 नवंबर तक Life Certificate नहीं दे पाए हैं. इसके बाद उन छूटे हुए Pensioner को SMS/Email से Certificate देने के लिए कहना होगा ताकि उनकी पेंशन न रुके. बैंक उनके घर पर किसी बैंक कर्मचारी को भेजकर भी सर्टिफिकेट ले सकते हैं.
04:07 PM IST