Western Railway Apprentice Recruitment 2022: 3612 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए है अच्छा मौका
Western Railway Apprentice Recruitment 2022: कैंडिडेट्स 27 जून, 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 3612 पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. (फाइल फोटो)
इन पदों के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. (फाइल फोटो)
Western Railway Apprentice Recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिम रेलवे (WR) ने अपरेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी. कैंडिडेट्स 27 जून, 2022 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 3612 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबिल नहीं हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 साल और एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी गई है.
वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
डब्ल्यूआर अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 28 मई 2022
डब्ल्यूआर अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 27 जून 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022: पात्रता मानदंड
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
TRENDING NOW
खाली पदों की संख्या
फिटर के लिए 941 पद, वेल्डर के 378 पद, बढ़ई के 221 पद, पेंटर के 213 पद, डीजल मैकेनिक के 209 पद, मैकेनिक मोटर वाहन के 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 639 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 112 पद, वायरमैन के 14 पद हैं. वहीं रेफ्रिजरेटर (एसी– मैकेनिक) के 147 पोस्ट, पाइप फिटर के 186 पद, प्लम्बर के 126 पद, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 88 पद, पासा (PASSA)के 252 पोस्ट, स्टेनोग्रफर के 8 पोस्ट, मशीनिस्ट के 26 पोस्ट और टर्नर के 37 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
Western Railway Apprentice Recruitment 2022: सेलेक्शन प्रोसेस
अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत ट्रेनिंग देने के लिए योग्य आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला आवेदकों को फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए, नीचे शेयर की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन करें?
इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल, आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
12:58 PM IST