upGrad अगले तीन महीने में करेगी इतने हजार लोगों की भर्ती, कंपनी को जल्द फंडिंग की भी उम्मीद
upGrad to hire 3,000 people: इस साल अगस्त तक कंपनी अपने वर्कफोर्स को बढ़ाकर लगभग 6,500 से 7,000 कर देगी.
अपग्रेड में अभी करीब 4,000 लोग काम करते हैं. (फोटो: प्रतीकात्मक)
अपग्रेड में अभी करीब 4,000 लोग काम करते हैं. (फोटो: प्रतीकात्मक)
upGrad to hire 3,000 people: शिक्षा-प्रौद्योगिकी (edtech sector) क्षेत्र की कई कंपनियों में छंटनी की घोषणा के बीच अपग्रेड ने अगले तीन महीनों में करीब तीन हजार लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई है. इसी के साथ कंपनी को जल्द नई फंडिंग मिलने की भी उम्मीद है. अपग्रेड के चेयरमैन और को-फाउंडर रोनी स्क्रूवाला ने पीटीआई-भाषा से कहा कि, पांच साल पहले शुरू हुई इस कंपनी में अभी करीब 4,000 लोग काम करते हैं. इस साल अगस्त तक कंपनी अपने वर्कफोर्स को बढ़ाकर लगभग 6,500 से 7,000 कर देगी.
फंडिंग के अगले दौर की तलाश
अपग्रेड में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले स्क्रूवाला ने कहा कि कंपनी फंडिंग के अगले दौर की तलाश में है और बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 25 से 28 करोड़ डॉलर की आय के मुकाबले चालू कारोबारी साल के लिए 50 करोड़ डॉलर की इनकम का लक्ष्य रखा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल ही फंडिंग के दौर में एक अरब डॉलर के वैल्यूएशन का आंकड़ा पार कर लिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
अपग्रेड की तरफ से यह बयान उस समय आया है जब शिक्षा-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अनअकेडमी, फ्रंटरो और वेदांतु जैसे स्टार्टअप ने अपने कई कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है.
06:36 PM IST