UP BEd Entrance Result 2022: यूपी बीएड के नतीजे घोषित, रागिनी यादव टॉपर, इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
UP B.Ed Result 2022, Sarkari Result: बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट आज वेबसाइट upbed2022.in पर जारी किया जा चुका है.
UP BEd Result 2022 : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Joint Entrance Exam Result 2022) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. रिजल्ट, महात्मा ज्योतिबा फुले (MJP) रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.in और www.upbed2022.in पर देख सकते हैं. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है.
कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने जारी किया रिजल्ट
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज की ही नीतू देवी ने दूसरा स्थान और अभय कुमार गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस बार 664643 अभ्यर्थियों ने बीएड में आवेदन किया था. दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए. कुलपति प्रो केपी सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी किया है.
6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी और प्रत्येक पाली में 2 अंक के 100 प्रश्न थे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे थी.
यूपी के 75 जिलों में आयोजित की गई थी परीक्षा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा ((UP BEd Joint Entrance Exam Result 2022) 6 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य भर के 75 जिलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
कैसे डाउनलोड करें यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
1. यूपी बीएड की आधिकारिक साइट upbed2022.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन के लिए मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करें.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
6. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
02:24 PM IST