नए साल में घर बैठे करें ये ऑनलाइन काम, एक्स्ट्रा इनकम का खुलेगा दरवाजा
जरूरी नहीं कि हर कोई दफ्तर जाकर ही नौकरी करे और पैसे कमाए. अब जमाना इंटरनेट का है जो आपको कमाई के तमाम जरिया उपलब्ध करा रहा है
घर बैटे ऑनलाइन कीजिए एक्स्ट्रा कमाई (फोटो: quora.com)
घर बैटे ऑनलाइन कीजिए एक्स्ट्रा कमाई (फोटो: quora.com)
महंगाई के इस दौर में हर कोई एक्स्ट्रा इनकम चाहता है. जरूरी नहीं कि हर कोई दफ्तर जाकर ही नौकरी करे और पैसे कमाए. अब जमाना इंटरनेट का है जो आपको कमाई के तमाम जरिया उपलब्ध करा रहा है. हालांकि, ऑनलाइन कमाई के प्लेटफॉर्म चुनने में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. इनमें से ज्यादातर फर्जी होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट्स और संसाधनों के बारे में जो आपकी एक्स्ट्रा कमाई करवा सकते हैं.
पेड टू क्लिक (PTC) वेबसाइट्स
कई वेबसाइट्स विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए पैसों का भुगतान करती हैं. इसलिए ही इन्हें पेड टू क्लिक वेबसाइट कहा जाता है. हालांकि, आपको एक बार फिर आगाह कर दें कि इनमें से ज्यादातर वेबसाइट्स फर्जी होते हैं, इसलिए सावधान रहें. काम शुरू करने से पहले ऐसी वेबसाइट्स की वास्तविकता का पता कर लेना जरूरी है.
डाटा एंट्री
डाटा एंट्री का काम अब ऑटोमेटेड हो गया है हालांकि अब भी भारत में डाटा एंट्री का काम बहुतायत से मिल रहा है. इसके लिए किसी खास तरह के स्किल की जरूरत भी नहीं है और यह सबसे आसान भी है. इसके लिए एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, तेज टाइपिंग और एक्युरेसी होनी चाहिए ताकि कुछ गलत न हो. डाटा एंट्री के जरिए आप 300 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटे की कमाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
किंडल ई-बुक
आपको लिखने का शौक है तो यह प्लेटफॉर्म आपके काम आ सकता है. आप अपनी पुस्तकें किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के जरिए 5 मिनट में प्रकाशित कर सकते हैं ओर आपकी किताब 24-48 घंटे के भीतर दुनिया भर में ऑनलाइन उपलब्ध होगा. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत, फ्रांस, जापान, इटली जैसे देशों में इन किताबों की बिक्री के जरिए आप 70% तक की रॉयल्टी कमा सकते हैं.
YouTube
अगर आप लिखने की जगह अभिनय या किसी और कला में माहिर हैं तो YouTube के जरिए इसे लोगों तक पहुंचाइए. बदले में आपको पैसे मिलेंगे. एक कैटेगरी या विषय चुनिए और वीडियो बनाना शुरू कीजिए. यह आपका अपना चैनल होगा. इसे आप अपना वीडियो ब्लॉग भी समझ सकते हैं. जैसे-जैसे आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी.
ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाएं
अगर आप किसी खास सबजेक्ट के एक्सपर्ट हैं तो ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. शुरुआत में आपको 200 रुपये प्रति घंटे तक मिल सकते हैं जो अनुभव और विशेषज्ञता बढ़ने के साथ ही कमाई 500 रुपये प्रति घंटे तक हो सकती है.
01:46 PM IST