टाटा की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने का मौका, इस साल कैंपस से देगी 28,000 लोगों को जॉब
इस साल देश के हायर एजुकेशन वाले कैंपस गुलजार रहेंगे. देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने साल कैंपस भर्ती के तहत 28,000 लोगों को जॉब देगी.
टीसीएस ने पिछले दो वर्षों के दौरान हर साल करीब 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी.
टीसीएस ने पिछले दो वर्षों के दौरान हर साल करीब 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी.
इस साल देश के हायर एजुकेशन वाले कैंपस गुलजार रहेंगे. देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने साल कैंपस भर्ती के तहत 28,000 लोगों को जॉब देगी. अच्छी बात ये है कि कंपनी द्वारा पिछले तीन साल में फ्रेशर्स को ऑफर की गई जॉब्स की ये सबसे अधिक संख्या है. कंपनी को विदेशों से मिले आर्डर में बढ़ोतरी होने के कारण इस साल बड़ी संख्या में फ्रेशर्स को भर्ती किया जा रहा है.
कंपनी ने पिछले दो वर्षों के दौरान हर साल करीब 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी थी. कंपनी के कार्यपालक उपाध्यक्ष और ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स के प्रमुख अजय मुखर्जी ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि, 'कारोबार और वृद्धि के लिहाज से आने वाले समय में मांग काफी अच्छी है. हम इस साल की पहली छमाही में पहले ही 16,000 लोगों को हायर कर चुके हैं.' इसकी तुलना में एट्रिशन रेट या कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर काफी कम सिर्फ 10.9 प्रतिशत रही. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी में ज्यादातर भर्तियां नए पदों पर हो रही हैं, न कि कंपनी छोड़कर जा रहे लोगों की जगह पर.
बीते कुछ समय से कंपनी को दो क्षेत्रों बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनैंसियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) और रिटेल के मोर्चे पर दबाव का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इसमें एक बार फिर तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. इस कारण मैन पावर की मांग भी बढ़ी है. कंपनी ने सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान अपने कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वैरिएबल एलाउंस दिया है.
07:37 PM IST