इंफोसिस के बाद TCS ने भी दिए जोरदार तिमाही नतीजे, मुनाफा 18% बढ़ा
मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान टीसीएस का मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया.
समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस का EBIT मार्जिन 25.1 प्रतिशत रहा (फोटो- टीसीएस).
समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस का EBIT मार्जिन 25.1 प्रतिशत रहा (फोटो- टीसीएस).
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की, जिसके अनुसार वर्ष दर वर्ष आधार पर मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 17.70 प्रतिशत बढ़कर 8126 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान टीसीएस ने 6904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
टीसीएस ने बताया है कि इस दौरान उसकी कुल आय 18.54 प्रतिशत बढ़कर 39203 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर के भाव से लाभांश देने की घोषणा की है. टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंधन निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'पिछली 15 तिमाहियों में ये हमारे द्वारा हासिल की गई सबसे जोरदार राजस्व वृद्धि है. हमारी आर्डर बुक पिछली तीन तिमाहियों के मुकाबले बड़ी है. कई सौदों पर बातचीत जारी है. मैक्रो अनिश्चिताओं के बावजूद, नए वित्त वर्ष में हमारी स्थिति काफी मजबूत है.'
बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) सेग्मेंट में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस सेग्मेंट में टीसीएस ने 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ करीब 13650 करोड़ रुपये की आय दर्ज की. डिजिटल राजस्व में करीब 46.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस का EBIT मार्जिन 25.1 प्रतिशत रहा. इस दौरान कंपनी ने 6356 कर्मचारी बढ़ाए.
05:27 PM IST