SSC Recruitment 2019: यहां करें नौकरी के लिए अप्लाई, मिलेगी मोटी सैलरी, 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण भी मिलेगा
SSC Recruitment 2019: केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय लोक कार्य विभाग के पदों पर आवेदन करने वाले की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. इसके अलावा बाकी विभागों में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 साल है
(फाइल फोटो - जी न्यूज)
(फाइल फोटो - जी न्यूज)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जूनियर इंजीनियर पद पर इसमें वैसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पास की है, आवेदन कर सकेंगे. सबसे खास बात यह है कि इसमें हाल में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी लागू होगा, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और अन्य कैटेगरी को पहले की तरह आरक्षण का लाभ मिलेगा. अन्य पदों के लिए अलग-अलग मानदंड हैं.
ऑनलाइन आवेदन
अगर आपके पास संबंधित योग्यता है और इस पद के लिए इच्छुक हैं तो आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. आयोग की तरफ से ये भर्तियां ग्रुप बी पदों और 7वें वेतन आयोग के मुताबिक लेवल-6 पे मैट्रिक्स में होनी है.
वेतन
इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवार को 35400-112400 रुपये का वेतन दिया जाएगा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अधिकतम उम्रसीमा का रखना होगा ध्यान
वैसे उम्मीदवार जिनके पास संबंधित ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा है वही संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. डाक विभाग के लिए अधिकतम आयु 27 साल है. इसी तरह केंद्रीय जल आयोग और केंद्रीय लोक कार्य विभाग के पदों पर आवेदन करने वाले की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए. इसके अलावा बाकी विभागों में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 30 साल है
इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन
एसएससी जेई पदों के लिए आप 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जनसत्ता डॉटकॉम की खबर के मुताबिक, इसमें ऑनलाइन फीस 27 फरवरी को शाम 5 बजे तक जमा कराई जा सकती है.
इस दिन होगी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए पहले पेपर की ऑनलाइन परीक्षा 23 से 29 सितंबर 2019 तक होगी. इसी तरह दूसरे पेपर की परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी. पदों की संख्या को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.
04:33 PM IST