Sarkari Naukri: इस राज्य के आबकारी विभाग में निकली सीधी भर्ती, जानिए क्या है आवेदन फीस और प्रोसेस
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है. एग्जाम पेमेंट फीस के लिए आखिरी तारीख 24 दिसंबर है.
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग में भर्तियां निकली हैं. MPESB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभाग के लिए आबकारी सिपाही पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इसमें दो तरह की भर्तियां होंगी. पहली सीधी और दूसरी बैकलॉग भर्ती. भर्ती के लिए आवेदन 10 दिसंबर से ही शुरू हो गया है. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 24 दिसंबर है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी आपको पता हों.
आवदेन से जुड़ी अहम जानकारी
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन 10 दिसंबर से शुरू हो गया है. आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है. एग्जाम पेमेंट फीस के लिए आखिरी तारीख 24 दिसंबर है. आवेदन में किसी तरह का करेक्शन है, तो इसमें सुधार के लिए आखिरी तारीख 29 दिसंबर है. पदों के लिए होने वाली परीक्षा 20 फरवरी 2023 से शुरू होगी. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड मिल जाएंगे. इसके लिए MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क कितना है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आबकारी सिपाही पदों के लिए अगर आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपका चार्ज भी भरना है. सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपए है. SC/ST/OBC कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपए तय किया गया है. एग्जाम फीस KIOSK पर कैश जमा किया जा सकता है. इसके अलावा केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. इसके अलावा उम्र में किसी तरह की छूट MP PEB के तय नियमों के आधार पर मिलेगा. एजुकेशन के लिहाज से उम्मीदवार देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 167.5 CMS और महिला उम्मीदवार की हाइट 152.4 CMS होनी चाहिए. चेस्ट 81-86 CMS रहनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एग्जाम सेंटर कहां होगा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक MP ESB आबकारी सिपाही 2022 के लिए एग्जाम सेंटर केवल मध्य प्रदेश में होगा. इसमें राज्य के कुछ जिलों का नाम शामिल हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी जिलों में एग्जाम सेंटर होगा.
03:55 PM IST