सरकारी नौकरी 2019: नहर पटवारी के 1100 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन और हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग ने नहर पटवारी के 1100 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं.
नहर पटवारी पद के लिए आवेदक को स्नातक होना चाहिए (फोटो- Pixabay).
नहर पटवारी पद के लिए आवेदक को स्नातक होना चाहिए (फोटो- Pixabay).
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग ने नहर पटवारी के 1100 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ये लिंक 18 जून 2019 से 2 जुलाई 2019 तक ही प्रभावी रहेगा. इसके इससे पहले या इसके बाद ये लिंक बंद रहेगा.
(http://adv82019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx)
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत - 18 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 2 जुलाई 2019
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 5 जुलाई 2019
परीक्षा तिथि: 13 जुलाई 2019 से 18 अगस्त 2019 तक
कुल पदों की संख्या
नहर पटवारी के कुल पदों की संख्या 1100 है. इसमें से सामान्य के लिए 473 पद, एससी के लिए 220 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 110 पद हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक या समकक्ष. मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत विषय होना चाहिए.
उम्र की सीमा - 18 से 42 वर्ष (उम्र की सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी).
पे-स्केल - 19900-63200.
परीक्षा शुल्क - सामान्य श्रेणी के लिए 100 रुपये, हरियाणा की मूल निवासी महिला आवेदक के लिए 50 रुपये, हरियाणा के मूल निवासी SC/ BC/ EWS पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 13 रुपये.
चयन का आधार - कुल 100 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर चयन होगा. इसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए जाएंगे.
परीक्षा की तिथि - परीक्षा 13 जुलाई 2019 से 18 अगस्त 2019 के बीच आयोजित कराई जा सकती है. परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
(http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/86_1_1_Canal%20Patwari-converted.pdf)
01:38 PM IST