Sarkari job: प्रोफेसर बनने का बेहतरीन मौका, यहां निकली कई वैकेंसी, लाखों में होगी सैलरी
7th Pay Commission: रायबरेली AIIMS में (AIIMS Raebareli faculty Recruitment 2020) प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कई वैकेंसी निकली हैं.
रायबरेली AIIMS में (AIIMS Raebareli faculty Recruitment 2020) प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है.
रायबरेली AIIMS में (AIIMS Raebareli faculty Recruitment 2020) प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है.
7th Pay Commission: रायबरेली AIIMS में (AIIMS Raebareli faculty Recruitment 2020) प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कई वैकेंसी निकली हैं. योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी पर 7 मार्च से आवेदन कर सकते हैं. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली हैं. आइए आपको इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में बताते हैं-
वैकेंसी की संख्या
विभाग ने कुल 158 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इसमें UR के लिए 121 वैकेंसी, OBC के लिए 27, SC के लिए 8 और ST के लिए 2 वैकेंसी निकली हैं.
पे-स्केल
- इस वैकेंसी में आपको 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी. प्रोफेसर पद पर आपको लेवल 14 के तहत 168900 से 220400 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
- इसके अलावा एडिशनल प्रोफेसर को लेवल 13 के तहत (148200 से 211400) रुपए तक सैलरी मिलेगी.
- एसोसिएट प्रोफेसर को हर महीने लेवल 13 के तहत (138300 से 209200) रुपए तक सैलरी मिलेगी.
- असिस्टेंट प्रोफेसर को लेवल 12 के तहत (101500 से 167400) रुपए सैलरी मिलेगी.
TRENDING NOW
आयु सीमा
प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर की अधिकतम आयु 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर की अधिकतम आयु सीमा 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एससी-एसटी कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं, ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं पीडब्लूडी को भी 5 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
- इस वैकेसी पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट को 2000 रुपए आवेदन शुल्क के देने होंगे.
- जनरल और ओबीसी महिला को 1000 रुपए आवेदन शुल्क के देने होंगे.
- इसके अलावा एससी और एसटी कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपए खर्च करने होंगे.
जरूरी तारीखें
- इस वैकेंसी पर कैंडिडेट 07 मार्च 2020 से आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 अप्रैल 2020 है.
- इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन 2 मार्च 2020 को जारी हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक (https://aiimsrbl.edu.in/manage/app/upload/recruitment/1815820629.pdf) पर क्लिक कर सकते हैं.
02:48 PM IST