RRB Group D : रेलवे ने दी ये जानकारी, आपके लिए जानना है जरूरी
RRB Group D: रेलवे की ओर से लेवल-1 (RRC Group D ) के लिए आए 1 लाख से अधिक आवेदनों में से कैंसिल किए गए आवेदनों का स्टेटस जारी कर दिया गया है. रेलवे ने नोटिस जारी कर के बताया है कि ऐसे लोगों को ई मेल और मैसेज भेज कर सूचित किया जा रहा है जनिके आवेदन कैंसिल कर दिए गए हैं. RRB ने 06 सितम्बर को इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचना दी.
RRB Group D: 1 लाख से अधिक आवेदनों में से कैंसिल किए गए आवेदनों का स्टेटस जारी कर दिया गया है. (फाइल फाेटो)
RRB Group D: 1 लाख से अधिक आवेदनों में से कैंसिल किए गए आवेदनों का स्टेटस जारी कर दिया गया है. (फाइल फाेटो)