IDBI बैंक में बंपर भर्तियां, असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिए ऐसे करें एप्लाई
IDBI Bank में असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
IDBI Bank में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है और टेंटेटिव ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 मई तय की गई है.
IDBI Bank में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है और टेंटेटिव ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 मई तय की गई है.
आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न 500 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 51 फीसदी शेयरों की स्वायता ग्रहण करने के बाद आईडीबीआई बैंक ने ये बंपर भर्तियां निकाली हैं. इनमें ज्यादातर पद सहायक प्रबंधक के लिए हैं. इन पदों के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 17 मई को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा
आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2019 है और इसी दिन तक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फीस जमा की जा सकेगी. टेंटेटिव ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 17 मई तय की गई है.
500 पदों के लिए करें आवेदन
आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 500 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन 500 पदों में से 228 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. एससी वर्ग के लिए 75, एसटी वर्ग के लिए 37 तथा ओबीसी वर्ग के लिए 135 पद आरक्षित हैं. 25 पद ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए और 5-5 पद पीडब्ल्यूडी (वीएस), पीडब्ल्यूडी (ओएस) और पीडब्ल्यूडी (एचएस) कोटे के लिए सुरक्षित रखे गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
योग्यता
आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक पदों के लिए जारी की गई भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों (आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी) के साथ स्नातक होना अनिवार्य है.
चयन का आधार
आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी. इस परीक्षा में 4 प्रकार के टेस्ट होंगे. इनमें 60 अंकों का तार्किक तर्क/डेटा विश्वेषण और व्याख्या टेस्ट होगा. 40 अंकों का अंग्रेजी भाषा, 40 अंकों का मात्रात्मक योग्यता और 60 अंकों का सामान्य ज्ञान/ अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता का टेस्ट होगा.
आवेदन शुल्क
IDBI बैंक में असिस्टेंड मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए आवदेन शुल्क 750 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये है.
यहां से लें अधिक जानकारी
आईडीबीआई बैंक में सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbi.com से हासिल की जा सकती है.
12:00 PM IST