Railway Recruitment 2018 : रेलवे ने निकालीं ये नौकरियां, जल्द करें आवेदन
भारतीय रेलवे के वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के तहत भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए अभयर्थी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली नौकरियां (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली नौकरियां (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे के वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के तहत भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए अभयर्थी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों की संख्या 08
इन पदों के तहत ग्रुप सी के तहत 2 पदों पर भर्ती होगी बाकी 6 पदों पर ग्रुप डी के लिए भर्ती होनी है. ग्रुप डी के तहत चयनित लोगों को जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल में पोस्ट किया जाएगा.
ये है शैक्षिक योग्यता
ग्रेड पे 1900 के तहत आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा कक्षा 10 पास होने के बाद ITI पास लोग भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्रेड पे 1800 के तहत न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 रखी गई है. इसके अलावा NCVT से मान्यता प्राप्त नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. कक्षा 10 पास करने के बाद ITI करने वाले भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
यदि आप इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता को पूरा करते हैं तो आपको रेलवे की सेबवाइट पर ऑनलाइन जा कर आवेदन भरना होगा. आवेदन करते समय आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे.
आयु सीमा
ग्रुप सी के तहत आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है.
ग्रप डी के तहत आयु सीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है.
क्या है चयन की प्रक्रिया
रेलवे की ओर से चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
स्काउट एवं गाइड के तहत के तहत ये होनी चाहिए योग्यता
प्रेसिडेंट स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर या हिमालयन वुड बैज किसी भी श्रेणी में होना चाहिए.
स्काउट संस्था का पिछले पांच सालों से एक्टिव मेम्बर होना अनिवार्य है. आवेदनकर्ता के पास सर्टीफिकेट ऑफ एक्टिवनेश होना चाहिए.
कम से कम राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रमों में भाग लिया होना चाहिए या भारतीय रेलवे और राज्य स्तर के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया होना चाहिए.
11:58 AM IST