BSF में सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, मिलेगी ₹35400-112400 सैलरी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Mar 14, 2020 04:46 PM IST
Sarkari Naukri: सेना में शामिल होने का सपना आप भी देखते हैं तो अभी आपके लिए इसे पूरा करने का अच्छा मौका है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी और सी के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 16 मार्च 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
1/5
वैकेंसी की मुख्य बातें
बता दें विभाग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए आपकी पास 10वीं, 12वीं, संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा इस वैकेंसी में आपको हर महीने 35400-112400 रुपये तक मिलेंगे. इसके साथ ही आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल तय की गई है.
2/5
परीक्षा फीस
इस वैकेंसी में एसआई के पद के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करनी है. इसके अलावा अगर एचसी और सीटी पद पर अप्लाई कर रहे हैं तो आपको 100 रुपये परीक्षा फीस जमा करना है. फीस पेमेंट डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के जरिये नोटिफिकेशन के मुताबिक संबंधित सेंटर के फेवर में करना है. एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन को परीक्षा फीस जमा नहीं करना है.
TRENDING NOW
3/5
जरूरी तारीखें
4/5