RBI से जुड़ने का सुनहरा मौका, इन 14 पदों के लिए करें आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया
अनुसंधान के लिए निकाले गए 14 पदों में से 6 पद सामान्य श्रेणी, 3 पद एससी, 1 पद एसटी और 4 पद ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. जबकि 1 पद PwBD (दिव्यांग) के लिए आरक्षित है.
देश के शीर्ष बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई से जुड़ने का आपके पास यह शानदार मौका है. आरबीआई को अनुसंधान पदों के लिए ग्रेड बी अधिकारियों के पीएचडी धारकों की जरूरत है. आरबीआई ने कुल 14 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं.
आरबीआई की वेबसाइट www.rbi.org.in पर अनुसंधान पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3589 पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
अनुसंधान के लिए निकाले गए 14 पदों में से 6 पद सामान्य श्रेणी, 3 पद एससी, 1 पद एसटी और 4 पद ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. जबकि 1 पद PwBD (दिव्यांग) के लिए आरक्षित है.
TRENDING NOW
आयु सीमा तथा योग्यता
अनुसंधान के इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 34 वर्ष से कम होनी चाहिए. आवेदक के पास अर्थशास्त्र या वित्त में मान्यता प्राप्त संस्थानों से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए या जिनकी पीएचडी 31 जुलाई 2019 को पूरी हो सकती है, आवेदन कर सकते हैं.
आरबीआई इन पदों के लिए नियमित तथा अनुबंध, दोनों आधार पर नियुक्त कर रहा है. आवेदक को इंटरव्यू के समय यह स्पष्ट करना होगा कि वह अनुसंधान के पद नियमित रूप या अनुबंध के तौरा पर आना चाहता है.
वेतनमान
स्थाई आधार पर- नियमित आधार पर चुने गए उम्मीदवार को 42,150 रुपये प्रतिमाह (बेसिक) के हिसाब से वेतन पाने के हकदार होंगे. चयनित उम्मीदवार को महंगाई भत्ता, एचआरए और ग्रेड भत्ते का भुगतान किया जाएगा. इस तरह से चुने गए उम्मीदवार का मासिव वेतन लगभग 86,442 रुपये होगा.
अनुबंध के आधार पर- अनुबंध के आधार पर चुने गए उम्मीदवार को 20.37 लाख रुपये प्रतिवर्ष का सीटीसी दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
अनुसंधान पदों के लिए आवेदन करने लिए शुल्क भी तय किया गया है. सामान्य तथा ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तथा एससी/एसटी और विकलांग के लिए यह शुल्क 100 रुपये तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से होगा. यदि आवश्यक हो तो पात्र उम्मीदवारों, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना है, कि संक्षिप्त सूची बनाने के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी. चुने गए उम्मीदवारों का प्रारंभिक साक्षात्कार स्क्रीनिंग समिति द्वारा लिया जाएगा. यदि जरूरत हुई तो उम्मीदवारों को दूसरे साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा. अंतिम तौर पर चयन साक्षात्कार के दूसरे दौर में किया जाएगा.
स्टाफ उम्मीदवार: बैंक के सभी पूर्ण कालिक कर्मचारी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.
01:26 PM IST