NEET PG Exam 2023 Postponement: सोमवार को होगी नीट परीक्षा की तारीखों पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने NBE से मांगा जवाब
NEET PG 2023 Postponement: नीट पीजी 2023 की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट अगली सुनवाई अब सोमवार को करेगा. जानिए क्या हुआ आज सुप्रीम कोर्ट में.
Supreme Court
Supreme Court
NEET PG 2023 Postponement, Supreme Court decision: सुप्रीम कोर्ट में आज नीट पीजी 2023 (NEET PG Exams 2023) की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका की सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका पर अभी कोई फैसला नहीं दिया. सुप्रीम कोर्ट में इस मामलेकी अगली सुनवाई सोमवार को होगी. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रवींद्र भट और दीपांकर दत्ता की बेंच इसकी सुनवाई कर रही थी. आपको बता दें कि छात्रों की मांग है कि पांच मार्च (NEET PG Exam Date) को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. इसके अलावा इंटर्नशिप कट ऑफ की डेट को भी आगे बढ़ाया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात (NEET PG 2023 Exam SC Decision)
नीट पीजी 2023 की सुनवाई को स्थगित करने का फैसला सुनाते हुए जस्टिस रविंद्र भट्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. बेंच ने कहा कि वह कोई फैसला नहीं सुना रहे हैं. याचिका पर राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) को निर्देश दिए गए कि मांगी गई सूचनाओं और समाधान के साथ अपना पक्ष रखे. जस्टिस रविंद्र भट्ट ने कहा 'दूर से देखने में लगता है कि परीक्षा को स्थगित करना बेहद आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है.' जस्टिस भट्ट के मुताबिक कोर्ट इस समस्या का समाधान निकालना चाहता है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान बताया गया कि कुल दो लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आपको बता दें कि फिलहाल नीट परीक्षा की तारीख पांच मार्च 2023 है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेलंगना हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
तेलंगना हाईकोर्ट ने इससे पहले नीट परीक्षा 2023 को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया था. तेलंगना हाईकोर्ट ने अपना फैसले सुनाते हुए कहा था कि परीक्षा की तारीखों को छह महीने पहले ही अंतिम रूप दिया गया है. ये परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होनी है. हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सात फरवरी को नीट पीजी 2023 और नीट एमडीएस 2023 की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की इंटर्नशिप पूरी करने की आखिरी डेट बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी थी.
गौरतलब है कि नीट पीजी परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड (NEET PG Exam 2023 Admit Card) 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स की मांग है कि परीक्षा को मार्च के बजाए मई या फिर जून में आयोजित किया जाए.
04:38 PM IST