NEET-PG 2023: मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत, MBBS इंटर्नशिप पूरा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
NEET-PG 2023: हेल्थ मिनिस्ट्री ने 13,000 से अधिक MBBS छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कट-ऑफ तारीख 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
NEET-PG 2023: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने MBBS एस्पिरेंट्स के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कट-ऑफ तारीख 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है. इससे पहले 13 जनवरी को कट ऑफ डेट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई थी. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा एक नोटिस में कहा गया है कि NEET-PG 2023 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने के लिए 11 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी जानकारी
हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक नोटिस में कहा कि वे इच्छुक कैंडीडेट्स जो जो 1 जुलाई से 11 अगस्त के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं, नीट-पीजी 2023 के इंफॉरमेशन बुलेटिन में निर्धारित अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे नीट-पीजी 2023 (NEET-PG 2023) के लिए 9 फरवरी (3 बजे अपराह्न से) से 12 फरवरी रात 11:55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#MedicalEducation
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2023
Considering the future of more than 13,000 MBBS students across 5 States/UTs who were not eligible for #NEET PG 2023 exam due to delayed internship, MoHFW has decided to extend last date of completion of internship for eligibility to 11th Aug 2023.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 13,000 से अधिक MBBS छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, जो विलंबित इंटर्नशिप के कारण नीट पीजी 2023 परीक्षा (NEET PG 2023 Exam) के लिए पात्र नहीं थे, MoHFW ने योग्यता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है."
ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए उन शहरों में से पसंदीदा राज्य और शहर का चयन करने में सक्षम होंगे, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 27 जनवरी को पिछली पंजीकरण विंडो बंद होने के समय उपलब्ध थे.
कब होगा NEET PG entrance exam 2023
कई छात्र संघ निकायों, संभावित उम्मीदवारों और कई राज्य प्राधिकरणों ने मंत्रालय से पात्रता तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था. वे अब नीट-पीजी परीक्षा (NEET PG entrance exam 2023) की तारीख भी टालने की मांग कर रहे हैं. NEET PG प्रवेश परीक्षा 2023 5 मार्च को होने वाली है.
10:14 AM IST