Jobs News: अप्रैल में वैकेंसी में 38 फीसदी की तेजी, इन सेक्टर में प्रोफेशनल्स की सबसे ज्यादा रही डिमांड
Jobs News: व्हीकल, टेलीकॉम और एफएमसीजी सेक्टर में भर्तियां तेज हुई हैं. मेट्रो सिटीज में मुंबई में भर्ती संबंधी गतिविधियां सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत बढ़ी हैं.
तीन साल तक के एक्सपीरियंस वाले लोगों की भर्ती में 52 प्रतिशत की तेजी रही. (फोटो: Pixabay)
तीन साल तक के एक्सपीरियंस वाले लोगों की भर्ती में 52 प्रतिशत की तेजी रही. (फोटो: Pixabay)
jobs News: देश में रोजगार को लेकर अच्छी खबर है. भारत में अप्रैल महीने में भर्तियों में 38 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं कोरोना महामारी के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहे पर्यटन और रिटेल सेक्टर में वैकेंसी पूरी क्षमता पर वापस आ गई हैं. नौकरी डॉट कॉम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शिक्षा क्षेत्र में भी दक्ष (efficient) लोगों की मांग बढ़ी है. पिछले साल की तुलना में अप्रैल में रियल एस्टेट, इंश्योरेंस, बैंकिंग, वित्तीय सेवा में भी भर्तियों में तेजी आई है.
इन सेक्टर में तेज हुईं भर्तियां
व्हीकल, टेलीकॉम और एफएमसीजी सेक्टर में भर्तियां तेज हुई हैं. मेट्रो सिटीज में मुंबई में भर्ती संबंधी गतिविधियां सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत बढ़ी हैं. दिल्ली में 47 प्रतिशत, पुणे में 38 प्रतिशत, कोलकाता में 38 प्रतिशत, चेन्नई में 34 प्रतिशत और हैदराबाद में 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ी हैं. दूसरे शहरों में कोयंबटूर में अप्रैल में सबसे अधिक 63 प्रतिशत से अधिक भर्ती बढ़ी. इसके बाद जयपुर में 50 प्रतिशत, वडोदरा में 32 प्रतिशत, कोच्चि में 24 प्रतिशत और अहमदाबाद में 22 प्रतिशत से अधिक बढ़ी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सभी जगहों पर प्रोफेशनल्स की डिमांड में तेज बढ़त रही. तीन साल तक के एक्सपीरियंस वाले लोगों की भर्ती में 52 प्रतिशत की तेजी रही. नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबारी अधिकारी पवन गोयल ने कहा कि, नया कारोबारी साल धारणा (Perception) में मजबूती के साथ आया है. यह अच्छा संकेत है, जो बताता है कि देश आर्थिक रिकवरी के पथ पर अग्रसर है.
09:16 PM IST