Indian Coast Guard Recruitment 2022: विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, चेक करें योग्यता और वेतन
Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंजन ड्राइवर पद पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं सारंग लस्कर के लिए 10वीं पास होने के साथ सारंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल है.
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
Indian Coast Guard Recruitment 2022: केंद्र सरकार की नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है. वो इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर अपना करियर बना सकते हैं. कोस्ट गार्ड ने विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंजन ड्राइवर, सारंग लस्कर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन किया जा सकता है.
Indian Coast Guard Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि के 30 दिनों के भीतर
Indian Coast Guard Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 16 पद भरे जाएंगे.
इंजन ड्राइवर: 7 पद (अनरिजर्वड-4, एससी-1, ओबीसी-2)
सारंग लस्कर: 7 पद (अनरिजर्वड-5, एससी-1, ओबीसी-2)
लस्कर फर्स्ट क्लास : 2 पद (अनरिजर्वड-2)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indian Coast Guard Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
इंजन ड्राइवर पद पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं सारंग लस्कर के लिए 10वीं पास होने के साथ सारंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल है. रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Indian Coast Guard Recruitment 2022: ऑफलाइन ऐस करें अप्लाई
आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट की फोटो भेजनी होगी. इसे साधारण डाक के जरिए कमांडर, तटरक्षक बल को भेजना होगा. पता है कमांडर, कोस्ट गार्ड रीजन (ए एंड एन), पोर्ट ब्लेयर, पोस्ट बॉक्स नंबर 716, हैडो (पीओ), पोर्ट ब्लेयर - 744 102, ए एंड एन द्वीप समूह.
Indian Coast Guard Recruitment 2022: देखें नोटिफिकेशन
08:36 AM IST