Jobs 2022: 10वीं और 12वीं पास के लिए यहां निकली है 1500 से अधिक वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
HPSSB Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर कार्यालय सहायक सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आने वाले 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर होने वाली है भर्तियां
इन पदों पर होने वाली है भर्तियां
HPSSB Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSB) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर कार्यालय सहायक सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आने वाले 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी में आवेदन करने के लिए अब कुछ ही बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1500 से अधिक पदों को भरा जाना है. नोटिफिकेशन में दिए गए विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जबकि बाकी के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की मांग की गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन पदों पर होने वाली है भर्तियां
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भर्ती अभियान विज्ञापन संख्या के तहत नौकरी के लिए खाली पदों में वेटरनरी फार्मासिस्ट (188), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (198), लाइनमैन (186), इलेक्ट्रीशियन (112), ड्रॉइंग मास्टर (314), और स्टेनो-टाइपिस्ट (47) शामिल हैं. उम्र की बात करें तो 18 वर्ष न्यूनतम और 45 साल अधिकतम आयु सीमा रखी गई है. जिसकी गणना 1 जनवरी, 2022 को की जाएगी. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है.
अप्लाई करने का ये है आसान तरीका
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर दिख रहे Apply Online या Log in लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां Click Here to Apply Now लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आईडी क्रिएट कर रजिस्ट्रेशन किया जाता सकता है. इसके बाद एप्लिकेशन लेटर में हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा. इसके बाद आवेदन फीस जमा कराना होगा.
01:03 PM IST