HPPSC Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने का मौका, अप्लाई करने का ये है तरीका
HPPSC Recruitment 2022 latest Updates: इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी (HPPSC Jobs 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पाने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता.
पाने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता.
HPPSC Recruitment 2022 latest Updates: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी (HPPSC Jobs 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करने से पहले उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
रेशम उत्पादन अधिकारी और आपातकालीन संचार विशेषज्ञ के लिए कुल 29 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीवारों की पोस्टिंग शिमला में की जाएगी. 6 मई, 2022 से इन पदों के लिए आवेदन की विंडो खोल दी गई है जो लगभग एक महीने तक ओपन रहेगी. 2 जून, 2022 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
नौकरी पाने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर जॉब पाने के लिए नोटिफिकेशन में कुछ बातों का जिक्र किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से B.Sc, M.A, M.Sc, MCA, PG डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास सम्बंधित फील्ड में 1 से 3 साल तक का कार्य अनुभव भी होना बेहद जरूरी है.
इस तरह नौकरी के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है. नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग व प्रारंभिक परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जायेगा. इन एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को जॉब दी जाएगी. नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिएउम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
09:16 PM IST