HDFC बैंक में होगी 5000 फ्रेशर्स की भर्ती, जानिए कैसे होगा रिक्रूटमेंट
HDFC बैंक ने भर्ती प्रक्रिया बदल दी है. बैंक ने 3 साल में 5000 प्रशिक्षुओं की भर्ती का फैसला किया है. इसके लिए पहले उन्हें 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी.
HDFC बैंक ने इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों से समझौता किया है. (DNA)
HDFC बैंक ने इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों से समझौता किया है. (DNA)
HDFC बैंक ने भर्ती प्रक्रिया बदल दी है. बैंक ने 3 साल में 5000 प्रशिक्षुओं की भर्ती का फैसला किया है. इसके लिए पहले उन्हें 1 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी. HDFC बैंक ने इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों से समझौता किया है. हाल में बैंक ने BFSI के मनीपाल ग्लोबल एकेडमी से इस संबंध में करार किया है.
कितनी मिलेगी सैलरी
नए प्रशिक्षु भर्तियों को पहले साल 4 लाख रुपए सैलरी मिलेगी. हालांकि उन्हें कोर्स फीस और टैक्स के रूप में 3.3 लाख रुपए का भुगतान करना होगा. बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि डिजिटलाइजेशन से नए बैंकरों के लिए कौशल जरूरतें बदल गई हैं. इसलिए नए बैंकरों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.
बीते साल 10 हजार भर्तियां
बीते साल बैंक ने 10 हजार प्रशिक्षुओं की भर्ती की थी. अभी बैंक भर्ती करने के बाद ट्रेनिंग देता है. इसके बाद उन्हें बैंक परिचालन में लगाया जाता है. बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा समय में भर्ती के बाद 2-3 महीने के कोर्स कराए जाते हैं. लेकिन इस समझौते के बाद 1 साल का PG डिप्लोमा कराया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कैसे होगी भर्ती
प्रवक्ता ने बताया कि डिप्लोमा में दाखिले से पहले बैंक अभ्यर्थी का साक्षात्कार लेगा. 1 साल के कोर्स में 6 माह की क्लासरूम ट्रेनिंग और 6 माह बैंक इंटर्न के तौर पर काम कराया जाएगा.
04:38 PM IST