IT प्रोफेशनल्स के लिए अच्छी खबर, ये कंपनी 30,000 लोगों को देगी नौकरियां
कंपनी के पास फिलहाल 30 सितंबर तक 1,27,875 कर्मचारी हैं.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेशेवरों के लिए नए मौके आने वाले हैं. देश की चौथी प्रतिष्ठित IT कंपनी HCL Technologies इस साल 25,000-30,000 लोगों की भर्ती करने की योजना है. बताया जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले के पीछे इस क्षेत्र से संबंधित मांग में बढ़ोतरी होना है.
एचसीएल के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें अपने वृद्धि दर को बनाए रखने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 25,000-30,000 लोगों की जरूरत होगी. कंपनी की तरफ से भर्ती किए जाने वाले पेशेवरों में अनुभवी, फ्रेशर्स दोनों को मौके मिलेंगे.
कंपनी के पास फिलहाल 30 सितंबर तक 1,27,875 कर्मचारी हैं. दूसरी तिमाही में कुल 3754 लोग कंपनी से जुड़े. कंपनी का मानना है कि बड़े सौदे मिलने के आसार हैं और दक्ष पेशेवरों की मांग में भी तेजी आएगी. कंपनी ने संबंधित क्षेत्र में 17 सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बीच एचसीएल ने H1B वीजा पर अपनी निर्भरता को कम किया है क्योंकि अमेरिका में स्थानीय कर्मचारियों की प्रतिशतता (65%) में बढ़ोतरी हुई है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस साल अबतक 640 H1B वीजा के लिए आवेदन किया है जिनमें 400 में अनुमति मिल चुकी है.
TRENDING NOW
पिछले कुछ समय से कई भारतीय आईटी कंपनियों ने नई भर्तियों के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टीसीएस, कौग्निजेंट टेक्नालॉजीज़, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल ने कर्मचारियों की संख्या में कुल 24,047 का इजाफा किया.
01:01 PM IST