ISRO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 45000 रुपए से होगी सैलरी की शुरुआत
इसरो (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) श्रीहरिकोटा में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
इसको के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपका ड्रीम बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है.
इसको के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपका ड्रीम बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है.
अगर आप भी इसको (ISRO) के साथ काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपका यह ड्रीम बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है. इसरो (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) श्रीहरिकोटा में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. केंद्र ने तकनीकी सहायक/ वैज्ञानिक सहायक/ पुस्तकालय सहायक Library ए’ के 40 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
होनी चाहिए इंजीनियरिंग की डिग्री
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. अगर आपके नंबर 60 फीसदी से ज्यादा होंगे तब ही आप इस आवेदन के योग्य हैं.
हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
संस्थान की ओर से चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 44,900 से 1,42,400 रुपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि संस्थान की ओर से कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं-
- मेकेनिक इंजीनियर - 16
- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर - 5
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग - 5
- केमिकल इंजीनियरिंग - 4
- सिविल इंजीनियरिंग - 4
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग - 3
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजिनियरिंग - 2
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग - 1
100 रुपए देनी होगी एप्लीकेशन फीस
बता दें कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आप इस फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट किसी भी कार्ड से कर सकते हैं.
यहां से कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.shar.gov.in या https://apps.shar.gov.in) पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर जाकर आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. यह आवेदन फॉर्म आपको 13 दिसंबर 2019 को शाम 5 बजे तक भरना होगा. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म मान्य नहीं होगा.
13 दिसंबर तक कर आवेदन
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरु हो चुकी है तो आप 13 दिसंबर 2019 तक अपना आवेदन फॉर्म भर दें. इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके अलावा आप https://apps.shar.gov.in/RMT/TA.jsp इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट फॉर्म भी भर सकते हैं.
12:45 PM IST