GoAir में निकली फ्रेशर्स के लिए वैकेंसी, इस तारीख को होगा वॉक इन इंटरव्यू
GoAir : ध्यान रहे बॉडी के बिजिबल पार्ट पर कोई टैटू नहीं बना होना चाहिए. हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. यानी दोनों भाषाएं अच्छी तरह लिखनी और बोलनी आनी चाहिए.
इंटरव्यू सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक होगा. (पीटीआई)
इंटरव्यू सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक होगा. (पीटीआई)
घरेलू एयरलाइन GoAir 12 वीं पास फीमेल केबिन क्रू मेंबर्स पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें बिल्कुल फ्रेशर्स को मौके दिए जाएंगे. अगर आप अपने करियर को उड़ान देना चाहती हैं तो यह शानदार मौका है. एयरलाइन ने इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कंडक्ट किया है जो 19 सितंबर को दिल्ली में होगा. इस वैकेंसी में सिर्फ फीमेल कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकती हैं.
होनी चाहिए ये योग्यता
केबिन क्रू मेंबर्स के तौर पर इंटरव्यू देने जाने से पहले आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देना होगा. आप 10+2 पास होनी चाहिए. स्किन क्लियर होनी चाहिए. ध्यान रहे बॉडी के बिजिबल पार्ट पर कोई टैटू नहीं बना होना चाहिए. हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए. यानी दोनों भाषाएं अच्छी तरह लिखनी और बोलनी आनी चाहिए.
इंटरव्यू के समय डॉक्यूमेंट
जब आप इंटरव्यू के लिए तय स्थान पर जाएंगी तो आपके साथ आपका रिज्यूम, एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज और एक फुल साइज फोटो, 12वीं परीक्षा के डॉक्यूमेंट और वैलिड पासपोर्ट और आधार कार्ड होना चाहिए.
Let your career take flight! ✈️
— GoAir (@goairlinesindia) September 16, 2019
We’re conducting walk-in #interviews for all passionate, experienced and fresher female Cabin Crew in #Delhi on the 19th of Sept, 2019.
Know more: https://t.co/TQjjqgpQOE pic.twitter.com/GXSIxHHaFW
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्रेशर्स ये ध्यान रखें
आपकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आपकी ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी बीएमआई रेंज 18 से 22 के बीच होनी चाहिए.
इंटरव्यू का समय और स्थान
फ्रेशर्स के लिए इंटरव्यू 19 सितंबर 2019 को सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक होगा. यह इंटरव्यू निम्न पते पर होगा.
The Muse Sarovar Portico, Kapashera
Near IGI Airport, New Delhi - 110037.
04:58 PM IST