दिल्ली मेट्रो अलर्ट: Metro में नौकरी दिलाने वालों से रहें सतर्क, ठगी का शिकार हो सकते हैं आप
दिल्ली मेट्रो का साफ कहना है कि डीएमआरसी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नौकरी के विज्ञापन जारी करती है और एक सिस्टम के तहत ही कैंडिडेट्स का चयन होता है.
DMRC ने कहा है कि उनके यहां भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटरीकृत है और चयन केवल कैंडिडेट्स की योग्यता के आधार पर किया जाता है.
DMRC ने कहा है कि उनके यहां भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटरीकृत है और चयन केवल कैंडिडेट्स की योग्यता के आधार पर किया जाता है.
आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश में हैं. ऐसे में कहीं आपके पास दिल्ली मेट्रो रेल में नौ करी का ऑफर लेकर आए और कहे कि वह मेट्रो में नौकरी लगवा सकता है, तो ऐसे ऑफर से सावधान रहें. क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. दिल्ली मेट्रो का साफ कहना है कि नौकरी के लिए उसकी न तो कोई एजेंसी है और न ही कोई अन्य माध्यम. डीएमआरसी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नौकरी के विज्ञापन जारी करती है और एक सिस्टम के तहत ही कैंडिडेट्स का चयन होता है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इस बारे में एक विज्ञापन जारी कर नौजवानों को इस तरह के झांसे में न आए का अलर्ट जारी किया है. डीएमआरसी ने साफ कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व या तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर या फिर अनुचित व अनैतिक साधनों के जरिए डीएमआरसी से नौकरी दिलाने के झूठे वादों द्वारा लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.
DMRC ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए अलर्ट में कहा है कि उनके यहां भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटरीकृत है और चयन केवल कैंडिडेट्स की योग्यता के आधार पर किया जाता है.
TRENDING NOW
DMRC अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.delhimetrorail.com अलर्ट जारी किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
DMRC ने साफ कहा है कि यदि किसी ऐसे अनैतिक व्यक्ति या एजेंसियों के बारे में पता चलता है, जो मेट्रो में नौकरी दिलवाने का दावा करती हैं, तो उनके बारे में फौरन पुलिस स्टेशन में सूचित करें.
05:01 PM IST