Delhi Airport Jobs 2022: 12वीं पास के लिए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर निकली 1000 से अधिक वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी
Delhi Airport Jobs 2022 latest News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों कस्टमर सर्विस एजेंट की 1095 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
Delhi Airport Jobs 2022 latest News: हायर एजुकेशन नहीं पाने वाले उम्मीदवारों के लिए भी सरकारी नौकरी पाने के मौके अक्सर सामने आते रहते हैं. 10वीं और 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार की जरूरत कई फील्ड में होती है. ऐसे में आज हम आपको 12वीं पास के लिए एक बेहतरीन नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं.
आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों कस्टमर सर्विस एजेंट की 1095 पदों पर भर्तियां निकाली है. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जिसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए कितनी होगी सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियां, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्गो जैसे पदों को भरा जाएगा. सैलरी की बात की जाए तो नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर माह 15 से 25 हजार रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली में स्थिति है और इन चयनित सभी उम्मीदवारों की पोस्टिंग यही की जाएगी.
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. देश भर के विभिन्न केंद्रों में इसकी परिक्षाएं आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सामान्य जागरुकता, विमानन ज्ञान, अंग्रेजी और एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 अंकों का यह पेपर डेढ़ घंटे का होगा. अच्छी बात यह है कि इस एग्जाम में कोई नेगिटिव मार्किंग नहीं है.
03:43 PM IST