उत्तराखंड में खुलेगा कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र, नौजवानों को मिलेगा रोजगार
उत्तराखड में कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर खोला जाएगा. यह भारत का 5वां कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर होगा. यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड को पांचवे सैन्यधाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. उसी क्रम में देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में बन रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड को पांचवे सैन्यधाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. उसी क्रम में देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में बन रहा है.
उत्तराखड में कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर खोला जाएगा. यह भारत का 5वां कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर होगा. यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री आवास में डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अनुसार, उत्तराखण्ड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से राज्य के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है. कोस्टगार्ड एस.डी.आर.एफ को आपदा से राहत व बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी देगा. युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीएम के मुताबिक, उत्तराखण्ड सैन्य प्रदेश है. सेना के विभिन्न अंगों में उत्तराखण्ड के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखण्ड को पांचवे सैन्यधाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. उसी क्रम में देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखण्ड में बन रहा है.
युवाओं को मिलेगा मौका
डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह के मुताबिक, देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए 17 करोड़ रूपये भूमि के लिए व 25 करोड़ रूपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. इस भर्ती केन्द्र का पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी.
नोएडा, मुम्बई, चेन्नई व कोलकत्ता के बाद उत्तराखण्ड में यह 5वां कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र होगा. यह कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र उत्तराखण्ड के जवानों को समर्पित होगा. इस भर्ती केन्द्र का लाभ उत्तराखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश व हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा.
(रिपोर्ट- कुलदीप नेगी/देहरादून)
04:01 PM IST