इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में है नौकरी करने का शानदार मौका, जानें कब है अप्लाई करने की अंतिम तारीख
उम्मीदवार की उम्र 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी
खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अपने यहां सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जिक्यूटिव) पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती आईबी अपने सहयोगी ईकाई के लिए करेगा. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 10 नवंबर है. आइए जानते हैं इस पद के लिए क्या है योग्यता और भर्ती की प्रक्रिया.
कुल पद - 1054
योग्यता
शिक्षा - उम्मीदवार को मैट्रिक या 10वीं पास होना चाहिए
उम्र - उम्मीदवार की उम्र 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सलेक्शन की प्रक्रिया
पहले चरण में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा
दूसरे चरण में वर्णनात्मक परीक्षण और बोलने के परीक्षण से गुजरना होगा
तीसरे चरण में उम्मीदवार को इंटरव्यू से गुजरना होगा
तारीख का रखें खास ध्यान
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 10 नवंबर
फीस चुकाने की अंतिम तारीख - 13 नवंबर
आवेदन कैसे करें
योग्य या पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
इतनी है फीस
उम्मीदवारों को 50 रुपये की फीस आवेदन के साथ चुकानी होगी. सामान्य या ओबीसी श्रेणी के सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों को ही फीस चुकानी है. बाकी एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है.
खास बात
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, वैसे उम्मीदवार जो आवेदन अंतिम तारीख यानी 10 नवंबर को करते हैं वह एसबीआई की किसी भी शाखा में 12 और 13 नवंबर को ऑफलाइन जमा कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को 10 नवंबर को सुबह 11:59 बजे तक चालान का प्रिंट आउट लेना होगा.
01:40 PM IST